English Premier League: वान डिज्क ने कहा, 'दो जीत और हम चैंपियन बन जाएंगे'

वान डिज्क ने कहा दो जीत और हम चैंपियन बन जाएंगे। लेकिन यह केवल यहीं नहीं रकता है। हम इसी लय को अगले सत्र में भी जारी रखना चाहते हैं

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 01:42 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 01:42 AM (IST)
English Premier League: वान डिज्क ने कहा, 'दो जीत और हम चैंपियन बन जाएंगे'
English Premier League: वान डिज्क ने कहा, 'दो जीत और हम चैंपियन बन जाएंगे'

लिवरपूल, आइएएनएस। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर चल रही लिवरपूल खिताब जीतने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। 29 मैचों में से 27 जीतकर टीम ने खास रिकॉर्ड बनाते हुए 82 अंक हासिल कर दूसरे नंबर की टीम से अंतर बहुत बड़ी कर ली है। लिवरपूल के पास 80 जबकि दूसरे नंबर पर काबिज मैनचेस्टर सिटी को पास 60 अंक है।

टीम की शानदार जीत से खिलाड़ी काफी उत्हासित हैं और वह इस सीजन की जीत के बाद अगले सीजन में भी इसे बरकरार रखने की चाहत रखते हैं। क्लब लिवरपूल के सेंटर बैक खिलाड़ी वान डिज्क ने कहा है कि टीम इसी लय को अगले सत्र में भी जारी रखना चाहती है। लिवरपूल की टीम करीब तीन दशक बाद लीग में अपना पहला खिताब जीतने से केवल दो ही जीत दूर है, जबकि अभी नौ मैच और खेले जाने बाकी हैं।

वान डिज्क कहा, 'दो जीत और हम चैंपियन बन जाएंगे। लेकिन, यह केवल यहीं नहीं रकता है। हम इसी लय को अगले सत्र में भी जारी रखना चाहते हैं क्योंकि इस सत्र के अंतिम मैच के बाद अगला सत्र जल्द ही शुरू हो जाएगा। मैनेजर ने भी हमसे बात की है और कहा है कि अंतिम नौ मैच में हम जो कुछ भी करते हैं, वह अगले सत्र के लिए हमारी लय तय करेगा। हमने अभी खिताब नहीं जीते हैं। हमने अभी कुछ नहीं जीता है। लेकिन टीम का लक्ष्य इस लय को अगले सत्र में भी बरकरार रखना है। लीग जीतना एक ब़़डा अनुभव होगा क्योंकि यह हमें अगले स्तर पर ले जाएगा।'

28 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि अगर वे इस साल प्रीमियर लीग खिताब जीतते हैं तो उनका लक्ष्य खिताब को बरकरार रखने का होगा।

 English Premier League: क्रिस्टल पैलेस से हारा बोर्नेमाउथ, रेलीगेशन का खतरा बरकरार

chat bot
आपका साथी