EPL: 22 मैचों बाद हारा मैनचेस्टर सिटी, लीवरपूल ने रोका विजय रथ

लिवरपूल ने दूसरे हाफ में नौ मिनट में दागे तीन गोल।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2018 11:50 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 03:17 PM (IST)
EPL: 22 मैचों बाद हारा मैनचेस्टर सिटी, लीवरपूल ने रोका विजय रथ
EPL: 22 मैचों बाद हारा मैनचेस्टर सिटी, लीवरपूल ने रोका विजय रथ

लिवरपूल, रायटर। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में रविवार को लिवरपूल ने दूसरे हाफ में नौ मिनट के अंदर तीन गोल करके मैनचेस्टर सिटी का लीग में 22 मैचों से चला आ रहा अजेय रहने का सिलसिला रोक दिया। लिवरपूल ने 4-3 से शानदार जीत दर्ज की। सिटी का लीग में यह 23वां मैच था और उसे पहली हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले खेले 22 मैचों में से उसने 20 में जीत दर्ज की थी, जबकि दो ड्रॉ रहे थे।

लिवरपूल के अलेक्स ओक्सलेड चैंबरलिन ने मैच के नौंवे मिनट में शानदार गोल करके अपनी टीम को 1-0 से जीत दिला दी। इसके बाद 40वें मिनट में मैनचेस्टर सिटी ने वापसी करते हुए लेरॉय साने के गोल की बदौलत 1-1 से बराबरी कर ली। पहले हाफ तक दोनों ही टीम 1-1 की बराबरी पर थीं। 59वें मिनट में लिवरपूल के रोबटरे फिर्मिनो ने गोल करके उसे 2-1 से बढ़त दिला दी।

61वें मिनट में सेडियो माने ने लिवरपूल की बढ़त को 3-1 कर दिया। 68वें मिनट में मुहम्मद सालाह ने गोल करके मैनचेस्टर को नौ मिनट के अंदर तीसरे गोल का झटका दिया। 84वें मिनट में मैनचेस्टर के बर्नाडरे सिल्वा ने बढ़त को 2-4 कर दिया। मैनचेस्टर के इल्के गुंडोगन ने बढ़त को 3-4 से करीब ला दिया, लेकिन यह मैनचेस्टर को जीत नहीं दिला सकी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी