यूएफा चैंपियंस लीग : हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंचा टॉटनहम, मैनचेस्टर सिटी ने 3-4 से हराया

टॉटनहम को यूएफा चैंपियंस लीग में क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मैच में इंग्लिश प्रीमियर लीग की गत चैंपियन मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ 3-4 से हार झेलनी पड़ी

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 08:46 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 08:46 PM (IST)
यूएफा चैंपियंस लीग : हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंचा टॉटनहम, मैनचेस्टर सिटी ने 3-4 से हराया
यूएफा चैंपियंस लीग : हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंचा टॉटनहम, मैनचेस्टर सिटी ने 3-4 से हराया

मैनचेस्टर, एएफपी। टॉटनहम को यूएफा चैंपियंस लीग में क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मैच में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की गत चैंपियन मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ 3-4 से हार झेलनी पड़ी, लेकिन अवे गोल (मेजबान टीम के मैदान पर) की बदौलत टॉटनहम की टीम अंतिम-चार में पहुंचने में कामयाब रही। टॉटनहम की टीम हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच गई। पहले चरण के मैच में टॉटनहम ने अपने घर में सिटी को 1-0 से हराया था। दूसरे चरण का मैच खत्म होने के बाद कुल स्कोर 4-4 हो गया और ऐसे में टॉटनहम ने अवे गोल के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में टॉटनहम का सामना अजाक्स से होगा जो जुवेंटस को हराकर अंतिम-चार में पहुंचा है।

पहले चरण के मैच में 90 मिनट तक सिटी के स्ट्राइकरों के नहीं चलने पर टीम के मैनेजर पेप गॉर्डियोला की कड़ी आलोचना हो रही थी, लेकिन दूसरे चरण के मैच में स्ट्राइकरों के चलने के बाद भी वे अंतिम-चार के लिए विजयी गोल नहीं दाग सके। सिटी के घरेलू मैदान पर खेला गया यह मैच बेहद रोमांचक रहा। मुकाबले के शुरुआती 25 मिनट के अंदर ही दर्शकों को कुल पांच दमदार गोल देखने को मिले।

गोल करने की शुरुआत सिटी ने की और चौथे मिनट में स्ट्राइकर रहीम स्टर्लिग ने बॉक्स के बायीं ओर से गेंद को सीधे गोल पोस्ट में डालकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। दक्षिण कोरिया के स्ट्राइकर सोन ह्यूंग-मिन ने अधिक समय नहीं लिया और सातवें मिनट में ही टॉटनहम के लिए बराबरी का गोल कर दिया। सोन ने पेनाल्टी एरिया के बाहर से दायें पैर से गेंद पर तेजी से किक लगाई और गेंद गोलकीपर के बायें पैर से टकराकर सीधा जाली में जा घुसी। सोन यहीं नहीं रुके और तीन मिनट बाद फिर दमदार खेल दिखाया। वह 18 गज के बॉक्स के पास से मेजबान टीम के डिफेंडर और गोलकीपर को छकाने में कामयाब रहे और स्कोर 2-1 कर दिया। टीम के नियमित कप्तान हैरी केन चोटिल होने के कारण मैच में नहीं खेल रहे थे और उनकी अनुपस्थिति में सोन पर गोल करने की जिम्मेदारी थी जिसे उन्होंने शानदार तरीके से निभाया।

सिटी के लिए इस बार पुर्तगाल के बर्नाडो सिल्वा सामने आए। उन्होंने 11वें मिनट में बॉक्स के अंदर से बराबरी का गोल करके स्कोर 2-2 कर दिया। 21वें मिनट में दायें विंग से बेल्जियम के केविन डे ब्रून ने बॉक्स में बेहतरीन पास दिया जिस पर स्टर्लिग गोल करने में कामयाब हुए। पहले हाफ में सिटी की टीम 3-2 से आगे रही।

सिटी ने दूसरे हाफ में शुरुआत से गेंद पर अधिक नियंत्रण बनाया और आक्रामक अंदाज में खेलती रही। 59वें मिनट में शानदार फॉर्म में चल रहे स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो ने गोल करके स्कोर 4-2 कर दिया। अगुएरो ने गोलकीपर के पोस्ट की बायीं ओर से आसानी से गोल किया जिसे गोलकीपर एंडरसन रोक नहीं पाए। 73वें मिनट में टॉटनहम को कॉर्नर मिला जिसने मुकाबले का नतीजा पलट दिया। कीरन ट्रिपियर की मदद से गेंद फर्नाडो लोरेंटे से टकराकर गोल पोस्ट में चली गई जिससे टॉटनहम की टीम ने कुल योग के आधार पर बराबरी हासिल की। मैच के अंतिम क्षणों में अगुएरो के पास पर स्टर्लिग गेंद को गोल पोस्ट में डालने में कामयाब रहे, लेकिन वार की मदद लेने के बाद रेफरी ने अगुएरो को ऑफ-साइड करार दिया और सिटी के टूर्नामेंट में आगे जाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

मैच के आंकड़े-

मैनचेस्टर सिटी बनाम टॉटनहम

63 प्रतिशत, गेंद रखी, 37 प्रतिशत

15, फ्री किक, 11

00, यलो कार्ड, 04

04, कॉर्नर किक, 03

03, ऑफ साइड, 02

03, गोलकीपर बचाव, 04

--------------

नंबर गेम:

- 02 बार टॉटनहम की टीम चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 1961/62 में सेमीफाइनल में खेली थी

- 07 इंग्लिश टीम चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचीं हैं। टॉटनहम के अलावा मैनचेस्टर युनाइटेड, मैनचेस्टर सिटी, लिवरपूल, चेल्सी, आर्सेनल और लीड्स की टीमें अंतिम-चार के मुकाबले खेल चुकी हैं

-10वां चैंपियंस लीग का मैच इंग्लिश टीमों के खिलाफ पेप गॉर्डियोला ने मैनेजर के तौर पर जीता है। वह इस लीग के इतिहास में इंग्लिश टीमों के खिलाफ सबसे अधिक मैच जीतने वाले पहले मैनेजर बने

- 20 मैचों में रहीम स्टर्लिंग ने एतिहाद स्टेडियम में इस सत्र में सभी टूर्नामेंट में 19 गोल किए हैं जबकि अन्य खिलाडि़यों की सात गोल करने में मदद भी की है

- 12 गोल के साथ टॉटनहम के दक्षिण कोरियाई स्ट्राइकर सोन ह्यूंग-मिन चैंपियंस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बने। उन्होंने उज्बेकिस्तान के मैक्सिम शाटस्किख को पछाड़ा

- 03 बार लगातार मैनचेस्टर सिटी की टीम मैनेजर पेप गॉर्डियोला के मार्गदर्शन में चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई

पोर्तो को हराकर शान से अंतिम-चार में पहुंचा लिवरपूल

पोर्तो : इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने बुधवार रात यहां यूएफा चैंपियंस लीग में क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मैच में पोत्रो को 4-1 से मात देकर टूर्नामेंट के अंतिम-चार में जगह बनाई। लिवरपूल ने 6-1 के कुल योग के साथ मुकाबला जीता और अब सेमीफाइनल में उसका सामना स्पेनिश लीग की गत चैंपियन और सितारों से सजी बार्सिलोना से होगा। पहले चरण में अपने घरेलू मैदान पर लिवरपूल ने पोर्तो के खिलाफ 2-0 से आसान जीत दर्ज की थी।

पहले हाफ में मेहमान टीम एक ही गोल कर पाई। मैच के 26वें मिनट में स्ट्राइकर सादियो माने ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से गोल करके लिवरपूल का मैच में खाता खोला। रेफरी ने पहले उनके गोल को ऑफ-साइड करार दिया था, लेकिन वार की मदद लेने के बाद मेहमान टीम को गोल दे दिया गया।

दूसरा हाफ भी पूरी तरह से लिवरपूल के नाम रहा। 65वें मिनट में लिवरपूल के मुहम्मद सलाह ने गोल करके अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके तीन मिनट बाद एडर मिलिटाओ ने पोर्तो के लिए अपनी टीम का एकमात्र गोल किया। स्ट्राइकर रॉबर्टो फिर्मिनो ने भी मौके का लाभ उठाया। 77वें मिनट में उन्होंने लिवरपूल का तीसरा गोल दागा। सात मिनट बाद डिफेंडर वर्जिल वेन डाइक ने गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

मैच के आंकड़े-

पोर्तो बनाम लिवरपूल

52 प्रतिशत, गेंद रखी, 48 प्रतिशत

14, फ्री किक, 20

01, यलो कार्ड, 01

06, कॉर्नर किक, 03

02, ऑफ साइड, 02

01, गोलकीपर बचाव, 07

नंबर गेम :

- 17 मैचों से लिवरपूल की टीम अजेय है जबकि इस इंग्लिश क्लब ने लगातार आठवां मैच जीता है

- 06 मुकाबले लिवरपूल और पोर्तो के बीच चैंपियंस लीग के इतिहास में अभी तक खेले गए हैं जिसमें चार बार लिवरपूल को जीत मिली जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे

chat bot
आपका साथी