फीफा विश्व कप 2018: क्वार्टर फाइनल में मेजबान रूस का सामना क्रोएशिया के साथ

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए रूस को क्रोएशिया को हराना होगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 06 Jul 2018 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 07 Jul 2018 10:40 AM (IST)
फीफा विश्व कप 2018: क्वार्टर फाइनल में मेजबान रूस का सामना क्रोएशिया के साथ
फीफा विश्व कप 2018: क्वार्टर फाइनल में मेजबान रूस का सामना क्रोएशिया के साथ

सोच्चि, एपी। 20 साल पहले अपने पहले विश्व कप में खेलने उतरी क्रोएशिया की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जिसके बाद से अब तक इस टीम को अंतिम-4 में खेलने का अवसर नहीं मिला। ऐसे में 1998 के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की दर्ज पर रूस विश्व कप में क्रोएशिया की टीम क्वार्टर फाइनल में मेजबान रूस से भिडऩे जा रही है जहां जीत उसे सेमीफाइनल का टिकट दिलाएगी।

मौजूदा विश्व कप में इस बार चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले हैं लेकिन क्रोएशिया को अंतिम-8 में इससे अच्छा करने का मौका शायद ही मिले। मौजूदा कप्तान लुका मॉड्रिक, मारियो और इवान रेकेटिक को वहीं कमाल करना होगा जो 1998 में डेवर सुकेर, जोमिनेर बोबन और स्लावेन बिलिक ने किया था। तब क्रोएशियाई टीम ने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी को 3-0 से हराया था। क्रोएशिया ने ग्र्रुप चरण में अर्जेंटीना जैसे मजबूत दावेदार पर निडर खेल के बूते 3-0 की जीत दर्ज की थी। क्रोएशिया ने नाइजीरिया और आइसलैंड को भी शिकस्त दी और अपने ग्र्रुप में सबसे मजबूत टीम रही।

क्रोएशिया ने नॉकआउट चरण के पहले मुकाबले में डेनमार्क को पेनाल्टी शूटआउट में हराया था। टीम के कप्तान मॉड्रिक शानदार फॉर्म में हैं। रियल मैड्रिड का यह खिलाड़ी शायद टूर्नामेंट के सबसे अच्छा मिडफील्डरों में से एक है लेकिन इस छोटे देश के  लिए खिलाडिय़ों का ऐसा कौशल देखने लायक है। मॉड्रिक मौजूदा विश्व कप के लिए गोल्डन बॉल की दौड़ में शामिल हैं। टीम के 16 खिलाड़ी यूरोप के पांच बड़े लीग टीमों में खेलते है। 

हालांकि क्रोएशिया के रूस को कमतर आंकना भारी पड़ सकता है। विश्व रैंकिंग के मामले रूस की टीम भले ही विश्व कप में भाग ले रही टीमों में सबसे निचले पायदान पर हो लेकिन घरेलू दर्शकों के समर्थन से टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। ग्र्रुप चरण में सऊदी अरब और मिस्र को एकतरफा मुकाबले में मात देने के बाद रूस को उरुग्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उसने अंतिम-16 में स्पेन जैसी मजबूत दावेदार का सफर खत्म किया। 

संभावित टीम-

रूस 

गोलकीपर : अकिनफीव (1),

डिफेंडर : फर्नांडीस (2), कुतुपोव (3), इग्नाशेविच (4), कुद्रीशोव (13), मिडफील्डर : जोबिन (11), कुज्येव (7), सोमेदोव (19), गोलोविन (17), चेरीशेव (),

स्ट्राइकर :  डाजुबा (22)

कोच-स्टानिसलाव चेरीशोव

क्रोएशिया 

गोलकीपर : सुबासिक (1)

डिफेंडर : वर्सलजको (2), लोवरेन (6), विडा (21), स्ट्रिनिक (3), पेरिसिक (4), मिडफील्डर : रेकेटिक (7), ब्रोजोविक (11), मॉड्रिक (10), स्ट्राइकर : रेबिक (18), मांड्ज्यूकिक (17) 

कोच-ज्लाटिको डालिक

फीफा विश्व रैंकिंग

क्रोएशिया - 20

रूस - 70

आमने-सामने

कुल मैच - 03

क्रोएशिया जीता - 01

रूस जीता - 00

ड्रॉ -02

नंबर गेम-

2014 विश्व कप में क्रोएशिया की टीम ग्र्रुप स्टेज से बाहर हुई थी जबकि इससे पहले उसे 2002 और 2006 में भी ग्र्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा था। 2010 विश्व कप के लिए वह क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

-01 बार सोवियत संघ से रूस बनने के बाद विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में खेल रही है उसकी टीम

-1998 विश्व कप में नीदरलैंड्स को हराकर क्रोएशिया ने तीसरा स्थान हासिल किया था। यह विश्व कप में क्रोएशिया का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

शैली 

क्रोएशिया : 4-2-3-1

रूस : 4-2-3-1

जीत का प्रतिशत

क्रोएशिया-60

रूस-40

chat bot
आपका साथी