यूएफा चैंपियंस लीग: रीयल मैड्रिड को मिली करारी शिकस्त

सीएसकेए ने इससे पहले अक्टूबर में अपने घरेलू मैदान पर भी इस चोटी की टीम मैड्रिड को 1-0 से हराया था।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 08:17 AM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 08:17 AM (IST)
यूएफा चैंपियंस लीग: रीयल मैड्रिड को मिली करारी शिकस्त
यूएफा चैंपियंस लीग: रीयल मैड्रिड को मिली करारी शिकस्त

मैडिड, एपी : रीयल मैड्रिड, मैनचेस्टर युनाइटेड और जुवटेंस जैसी बड़ी टीमों को यूएफा चैंपियंस लीग फुटबॉल के अपने-अपने ग्रुप मुकाबलों में करारी शिकस्त मिली। सीएसकेए मास्को ने रीयल मैड्रिड को उसके घरेलू मैदान पर 3-0 से हराया, लेकिन इसके बावजूद वह इस लीग में आगे नहीं बढ़ सका। सीएसकेए की मौजूदा चैंपियंस लीग में लगातार दूसरी जीत है, लेकिन इसके बावजूद वह अपने ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहा और यूरोपा लीग में जगह नहीं बना पाया।

सीएसकेए ने इससे पहले अक्टूबर में अपने घरेलू मैदान पर भी इस चोटी की टीम मैड्रिड को 1-0 से हराया था। रीयल मैड्रिड ने ग्रुप में शीर्ष स्थान पक्का होने के कारण अपने नियमित खिलाड़ियों को विश्रम दिया और मास्को ने इसका फायदा उठाकर जीत दर्ज की।

उसकी तरफ से फेडोर चालोव (37वें मिनट), जियोर्गी शेखिनोव (43वें मिनट) और अर्नोर सिगर्डसन (73वें मिनट) ने गोल किए। ग्रुप-जी में विक्टोरिया प्लेजन ने रोमा को 2-1 से हराया। लेकिन, प्लेजन और मास्को की टीमें नॉकआउट स्टेज से बाहर हो गईं, जबकि रीयल मैड्रिड (12 अंक) और रोमा (नौ अंक) अंतिम-16 में पहुंच गए।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी