सैफ अंडर-15 फुटबॉल चैंपियनशिप: भारतीय टीम को पाकिस्तान ने हराया

सैफ अंडर-15 फुटबॉल चैंपियनशिप में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 11:24 AM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 11:24 AM (IST)
सैफ अंडर-15 फुटबॉल चैंपियनशिप: भारतीय टीम को पाकिस्तान ने हराया
सैफ अंडर-15 फुटबॉल चैंपियनशिप: भारतीय टीम को पाकिस्तान ने हराया

नई दिल्ली, प्रेट्र। गत चैंपियन भारत को गुरुवार को काठमांडू में सैफ अंडर-15 फुटबॉल चैंपियनशिप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 1-2 की उलटफेर भरी हार का सामना करना पड़ा। इस करीबी मुकाबले में पाकिस्तान ने 85वें मिनट में महत्वपूर्ण गोल दागा।

इससे पहले पाकिस्तान ने पहले हाफ में बढ़त हासिल की, लेकिन भारत ने 53वें मिनट में बराबरी कर ली। भारत ने आक्रामक शुरुआत की और गेंद को ज्यादातर समय अपने कब्जे में रखा। टीम ने मौके भी बनाए, लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली। पाकिस्तान ने 30वें मिनट में अदनान जस्टिन के गोल की मदद से बढ़त बनाई।

हाफ टाइम तक पाकिस्तान की टीम 1-0 से आगे थी। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी भारत ने आक्रामक खेल दिखाया। टीम ने 53वें मिनट में थलाच्यु वानलारुतफेला के गोल की बदौलत बराबरी हासिल की। पाकिस्तान ने हालांकि 85वें मिनट में एक और गोल दागकर जीत दर्ज की। भारतीय टीम अपने अंतिम ग्रुप मैच में शनिवार को नेपाल से भिड़ेगी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी