शीर्ष-चार में अपनी जगह कायम रखने लिवरपुल के खिलाफ उतरेगी मैनचेस्टर युनाइटेड

ईपीएल की सबसे ज्यादा 13 बार खिताब जीतने वाली मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम निगाह रविवार को लिवरपूल के खिलाफ शीर्ष-चार में अपनी जगह कायम रखने पर रहेगी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 07:57 PM (IST)
शीर्ष-चार में अपनी जगह कायम रखने लिवरपुल के खिलाफ उतरेगी मैनचेस्टर युनाइटेड
शीर्ष-चार में अपनी जगह कायम रखने लिवरपुल के खिलाफ उतरेगी मैनचेस्टर युनाइटेड
मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की सबसे ज्यादा 13 बार खिताब जीतने वाली मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम निगाह रविवार को लिवरपूल के खिलाफ शीर्ष-चार में अपनी जगह कायम रखने पर रहेगी।

मौजूदा अंक तालिका में युनाइटेड 51 अंक लेकर चौथे स्थान पर है और उसकी टक्कर आर्सेनल की टीम से है जो 50 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। युनाइटेड अगर यह मैच जीत जाता है तो वह 54 अंक लेकर शीर्ष-चार में कायम रहेगा। अगर वह हार जाता है और आर्सेनल रविवार को ही साउथैंप्टन के खिलाफ जीत दर्ज कर लेता है तो फिर आर्सेनल की टीम शीर्ष-चार में पहुंच जाएगी। दोनों ही टीमें ड्रॉ खेलती है तब भी युनाइटेड शीर्ष-चार में रहेगा।

इसके अलावा युनाइटेड की टीम लिवरपूल को हराकर उसके तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की उम्मीद को तोड़ सकती है। लिवरपूल और मैनचेस्टर सिटी के 65-65 अंक है, लेकिन गोल अंतर से सिटी शीर्ष पर है जबकि लिवरपूल दूसरे स्थान पर मौजूद है। युनाइटेड की टीम 2013 के बाद से यह खिताब नहीं जीत पाई है।

chat bot
आपका साथी