EPL: 100 अंक के रिकॉर्ड की ओर मैनचेस्टर सिटी की नज़र

सिटी अंक तालिका में 94 अंकों के साथ शीर्ष पर है। अगर उसके 100 अंक हो जाते हैं तो वह इतने अंक हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगी।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 02:54 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 11:03 AM (IST)
EPL: 100 अंक के रिकॉर्ड की ओर मैनचेस्टर सिटी की नज़र
EPL: 100 अंक के रिकॉर्ड की ओर मैनचेस्टर सिटी की नज़र

लंदन, रायटर। पहले ही खिताब अपने नाम कर चुकी मैनचेस्टर सिटी की टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में बुधवार देर रात को यहां ब्राइटन एवं होव अल्बियन के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर जीत के साथ रिकॉर्ड बनाने पर रहेगी।

सिटी अंक तालिका में 94 अंकों के साथ शीर्ष पर है। अगर उसके 100 अंक हो जाते हैं तो वह इतने अंक हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगी। सिटी के अभी तीन मैच शेष हैं जिसमें वह पहला मैच ब्राइटन के खिलाफ खेलेगी जबकि दूसरा मैच हडर्सफील्ड टाउन और तीसरा मैच साउथहैंपटन के खिलाफ खेलेगी। उसका लक्ष्य 100 अंक हासिल कर टूर्नामेंट का समापन करना है।

सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला ने कहा, ‘100 अंक तक पहुंचना अच्छा रहेगा। हमने इस बारे में बात की है।’ इंग्लिश टीमें अभी तक 100 अंक अर्जित नहीं कर पाईं हैं। हालांकि सिटी तीन मैचों में से एक जीत जाता है तो 97 अंक लेकर चेल्सी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगा जिसे उसने 2004/05 के सत्र में 95 अंक अर्जित करके बनाया था। अन्य मैचों में टॉटनहम हॉटस्पर के पास लिवरपूल को हटाकर तीसरे स्थान पर पहुंचने का मौका है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी