30 साल बाद Premier League चैंपियन बनीं लिवरपूल, खाली स्टेडियम में मनाया जश्न

लिवरपूल को बुधवार की रात को चेल्सी के खिलाफ मैच के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की खिताबी ट्रॉफी दी गई

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 09:42 PM (IST)
30 साल बाद Premier League चैंपियन बनीं लिवरपूल, खाली स्टेडियम में मनाया जश्न
30 साल बाद Premier League चैंपियन बनीं लिवरपूल, खाली स्टेडियम में मनाया जश्न

लिवरपूल, एपी। मैनेजर जुर्जेन क्लोप की टीम लिवरपूल को बुधवार की रात को चेल्सी के खिलाफ मैच के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की खिताबी ट्रॉफी दी गई और इस दौरान टीम ने खाली स्टेडियम में खिताबी जीतने का जश्न मनाया। लिवरपूल ने 30 साल बाद यह खिताब अपने नाम किया है। लिवरपूल पहले ही यह खिताब जीत चुका था, लेकिन यह ट्रॉफी एनफील्ड स्टेडियम में कोप स्टैंड में दी गई। इस दौरान स्टेडियम में इस ऐतिहासिक लम्हे को देखने के लिए प्रशंसक मौजूद नहीं थे।

एनफील्ड स्टेडियम का अधिकांश हिस्सा खाली था और जब स्टेडियम की छत से आतिशबाजी हुई तो हर जगह लाल धुआं छा गया। ब्रिटिश सरकार ने हालांकि अंतिम लम्हों से कुछ छूट दी, जिससे खिलाडि़यों के परिवार के सदस्य स्टेडियम के अंदर इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बन सके। 26 जून को चेल्सी के खिलाफ पिछले सत्र के चैंपियन मैनचेस्टर सिटी की हार के साथ ही लिवरपूल ने प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया था।

जोर्डन प्रीमियर लीग ट्रॉफी उठाने वाले लिवरपूल के पहले कप्तान :

लिवरपूल के कप्तान जोर्डन हैंडरसन प्रीमियर लीग ट्रॉफी उठाने वाले टीम के पहले कप्तान बन गए। 1990 में जब लीवरपूल ने पिछली बार यह खिताब जीता था तब इसे चैंपियन ऑफ इंग्लैंड कहा जाता था।

हैंडरसन ने चेल्सी के खिलाफ टीम को मिली 5-3 की जीत के बाद कहा, 'हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे, जैसा कि मैंने मैच से पहले कहा था। इसके लिए तैयार होना और वहां तक पहुंचना अद्भुत था। हम इसके हकदार थे। परिवार के सदस्य वहां देख रहे थे, जो एक टीम के रूप में हमारे लिए बहुत बड़ी बात थी।

यह एक अद्भुत सत्र रहा है और इस तरह से चैंपियन बनना, वास्तव में विशेष था। मैंने हमेशा इसका सपना देखा था। प्रीमियर लीग, बचपन से ही मेरा सपना था और यही कारण है कि मैं लिवरपूल में आना चाहता था। जब आप ट्रॉफी जीतते हैं तो उम्मीदें बढ़ जाती हैं, लेकिन जब आप युवा खिलाड़ी होते हैं तो यह काफी मुश्किल होता है।'

चेल्सी के खिलाफ मैच में लिवरपूल के लिए नैबी केइता (23वां मिनट), ट्रेंट एलेक्जेंडर आर्नोल्ड (38वां मिनट), जॉर्जिनो वाइनाल्डम (43वां मिनट), रॉबर्टो फर्मियो (55वां मिनट) और एलेक्स ओक्सलेड चेंबरलिन (84वां मिनट) ने गोल दागे। वहीं, चेल्सी की तरफ से ओलिवर गिरोड (45+3वां मिनट), टैमी अब्राहम (61वां मिनट) और क्रिस्टियन पुलिसिक (73वां मिनट) ने गोल किए।

chat bot
आपका साथी