New Year 2023: फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाले Lionel Messi ने शेयर की नए साल की पहली तस्वीर, परिवार संग आए नजर

Lionel Messi फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) का खिताब जतने वाले लियोनेल मेस्सी ने नए साल की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने परिवार के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 01 Jan 2023 04:04 PM (IST) Updated:Sun, 01 Jan 2023 04:04 PM (IST)
New Year 2023: फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाले Lionel Messi ने शेयर की नए साल की पहली तस्वीर, परिवार संग आए नजर
Lionel Messi New Year 2023 photo shares on instagram(Photo-design)

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Lionel Messi फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) का खिताब जतने वाले लियोनेल मेस्सी ने नए साल की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने परिवार के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। बता दें मेस्सी (Lionel Messi) की ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। कतर में 18 दिसंबर को खेले गए फीफा वल्ड् कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल बाद खिताब जीता था, जिसमें जीत के हीरो मेस्सी रहे थे।

Lionel Messi ने नए साल के पहले दिन अपने परिवार के साथ शेयर की तस्वीर

35 वर्षीय मेस्सी (Lionel Messi) ने इंस्टाग्राम पर नए साल के पहले दिन एक खूबसूरत पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी पूरी फैमली के साथ तस्वीर शेयर कर फैंस को नए साल की बधाई दी है। बता दें मेसी ने न्यू ईयर ईव पर भी अपने परिवार के साथ तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था,

''इस वक्त को मैं अपने अद्भुत परिवार और दोस्तों के साथ साझा करता हूं, जो सबसे बेहतर हो सकता है, जिन्होंने हमेशआ मेरा समर्थन किया और हर बार जब मैं गिर गया तो मुझए फर्श पर नहीं रहने दिया। इसके साथ ही उन्होंने दुनिभर के अपने सभी चाहने वालों को उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया।''

View this post on Instagram

A post shared by Leo Messi (@leomessi)

बता दें मेस्सी ने साल 2022 फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत कर हर किसी को प्रभावित किया है। कतर में अर्जेंटीना ने 2 बार की चैंपियन फ्रांस को हराकर तीसरी बार फीफा वर्ल्ड का खिताब जीता। लियोनेल मेस्सी की अगुवाई वाली टीम अर्जेंटीना दो बार फीफा वर्ल्ड कप के य़फाइनसल में पहुंची है। बता दें मेस्सी ने सबसे ज्ययादा गोल करफीफा वल्ड कप में किए। कुल 13 गोल के साथ मेस्सी सबसे अधिक गोल करने वालों की सूची में चौथे नंबर पर है

यहां भी पढ़िए:

Cristiano Ronaldo New Club: रोनाल्डो के नए क्लब का इंतजार हुआ खत्म, इस क्लब से हर साल मिलेंगे 200 मिलियन डॉलर

अर्जेंटीना पहुंचने के बाद फीफा ट्राफी के साथ Lionel Messi ने शेयर की शानदार तस्वीर, लिखा खूबसूरत कैप्शन

chat bot
आपका साथी