21 वर्ष के बाद दोस्ताना मुकाबले में चीन से भिड़ा भारत, मैच रहा ड्रॉ

भारत व चीन के बीच खेला गया फुटबॉल मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 08:41 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 10:39 AM (IST)
21 वर्ष के बाद दोस्ताना मुकाबले में चीन से भिड़ा भारत, मैच रहा ड्रॉ
21 वर्ष के बाद दोस्ताना मुकाबले में चीन से भिड़ा भारत, मैच रहा ड्रॉ

बीजिंग, प्रेट्र। चीन के फुटबॉल समर्थक अपनी टीम द्वारा भारत के खिलाफ दोस्ताना मुकाबले में गोलरहित ड्रॉ खेलने और स्कोर नहीं कर पाने से नाराज हैं। शनिवार को दोनों देशों के बीच सुझोऊ में 21 साल बाद कोई फुटबॉल मुकाबला खेला गया, जहां भारतीय टीम ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली चीनी टीम को गोल करने से रोक दिया। भारत के इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, सोमवार को मीडिया में आई खबरों के मुताबिक गोलरहित ड्रॉ से चीन के प्रशंसक अपनी टीम से खफा हैं। चीन सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) के फुटबॉल कमेंटेटर हे वेइ ने मैच के बाद कहा कि यह देखना बहुत दुर्भाग्यशाली है कि तीन अरब की आबादी में ये 30 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। फीफा रैंकिंग में भारत 97वें, जबकि चीन 76वें स्थान पर है। 

वर्मालेन छह सप्ताह के लिए बाहर

बार्सिलोना, एएफपी : बार्सिलोना के डिफेंडर थॉमस वर्मालेन चोट की वजह से करीब छह सप्ताह के लिए मैदान से बाहर रहेंगे। 32 वर्षीय बेल्जियम के इस डिफेंडर को नेशंस लीग के दौरान पिछले शुक्रवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ मुकाबले में पैर में खिंचाव आ गया था। 2014 में बार्सिलोना से जुड़ने के बाद वर्मालेन को कई मौकों पर चोट का शिकार होना पड़ा है। क्लब के मुताबिक वर्मालेन की टेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि उन्हें दायें पैर में खिंचाव की शिकायत है। वह करीब छह सप्ताह के लिए मैदान से बाहर रहेंगे। वर्मालेन की चोट ने बार्सिलोना की डिफेंस में मुश्किलें और बढ़ा दी हैं क्योंकि क्लब के सेंटर बैक सैमुअल उमतिति पहले ही चोटिल हैं।

chat bot
आपका साथी