FIFA U17 वुमेंस वर्ल्ड कप भी हुआ कोरोना वायरस का शिकार, टूर्नामेंट हुआ स्थगित

FIFA U17 Womens World Cup 2020 पर भी कोरोना वायरस का ग्रहण लगा है और ये टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 09:56 AM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 12:49 PM (IST)
FIFA U17 वुमेंस वर्ल्ड कप भी हुआ कोरोना वायरस का शिकार, टूर्नामेंट हुआ स्थगित
FIFA U17 वुमेंस वर्ल्ड कप भी हुआ कोरोना वायरस का शिकार, टूर्नामेंट हुआ स्थगित

नई दिल्ली, जेएनएन। बाकी टूर्नामेंटों की तरह FIFA U17 Women's World Cup 2020 भी कोरोना वायरस का शिकार हुआ है। इस फुटबॉल विश्व कप पर भी कोरोना वायरस का ग्रहण लगा है और ये टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा है। फीफा अंडर 17 वुमेंस वर्ल्ड कप 2020 भारत में नवंबर में होना था, लेकिन दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की महामारी की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा है। 

हालांकि, इससे पहले कहा जा रहा था कि ये टूर्नामेंट अपने पूर्व निर्धारित समय से शुरू होगा, लेकिन फुटबॉल गवर्निंग बॉडी ने ये फैसला किया है कि महामारी के कारण इस महिला युवा विश्व कप को स्थगित किया जा रहा है। फीफा कमेटी ने दर्शक, खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इस फैसले को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने भी सराहा है।

2 नवंबर से शुरू होना था विश्व कप

भारत में ये विश्व कप 2 नवंबर से 21 नवंबर तक होना था, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले इस टूर्नामेंट को साल 2018 में स्पेन में आयोजित किया गया था। हर दो साल के अंतराल पर होने वाले इस टूर्नामेंट के अब तक 6 सीजन हो चुके हैं। सातवां सीजन अब कब आयोजित होगा इस बात के बारे में फीफा ने कोई जानकारी नहीं दी है। पिछले साल मार्च में भारत को अंडर 17 वुमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली थी। 

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 58 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 10 लाख लोग अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं। भारत की बात करें तो 2600 से ज्यादा केस सामने आ गए हैं। इनमें से 68 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है। यही कारण है कि फीफा अंडर 17 विश्व कप जैसे टूर्नामेंट को 6 महीने पहले ही स्थगित करने का फैसला लिया गया है। 

chat bot
आपका साथी