आखिरी मिनटों में मेर्टेन्स ने नापोली को हार से बचाया

स्टीफन एल शरावी ने 14वें मिनट में गोल करके रोमा को शुरुआती बढ़त दिलाई।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 08:32 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 08:32 PM (IST)
आखिरी मिनटों में मेर्टेन्स ने नापोली को हार से बचाया
आखिरी मिनटों में मेर्टेन्स ने नापोली को हार से बचाया

नापलेस, रायटर : स्थानापन्न खिलाड़ी ड्राइस मेर्टेन्स द्वारा खेल के अंतिम लम्हों में किए गए गोल की बदौलत नापोली ने सीरी-ए में एएस रोमा से 1-1 से ड्रॉ खेला। स्टीफन एल शरावी ने 14वें मिनट में गोल करके रोमा को शुरुआती बढ़त दिलाई। 

मैच जब समाप्ति की ओर बढ़ रहा था तब नापोली के जोस कालेजोन गेंद को गोल पोस्ट में डालने से चूक गए, लेकिन मेर्टेन्स ने 90वें मिनट में गोल करके नापोली को हार से बचा लिया। अंक तालिका में जुवेंटस 28 अंक के साथ पहले स्थान पर है जबकि नापोली (22) उससे छह अंक नीचे दूसरे स्थान पर है।

सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

भारत ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में भूटान को 4-0 से हराकर सैफ अंडर-15 फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत की ओर से शुभो पॉल ने दो गोल किए, जबकि सुबा कुशांग और झाल्को अमन ने भी एक-एक गोल किया। 

हाफ टाइम तक भारत 1-0 से आगे चल रहा था। खेल के चौथे ही मिनट में शुभो के गोल की बदौलत भारत ने बढ़त हासिल कर ली थी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी