VIDEO: Cristiano Ronaldo को ये अभद्र इशारा करना पड़ा भारी, साउदी प्रो लीग के दौरान महान फुटबॉलर पर लगा एक मैच का प्रतिबंध

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) पर हाल ही में SAFF (साउदी फुटबॉल फेडरेशन) ने एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया हैं। महान फुटबॉलर रोनाल्डो पर एक मैच का बैन ही नहीं बल्कि जुर्माना भी ठोका गया। यह मामला साउदी प्रो लीग में अल नासर बनाम अल शाबाब के मैच का है। 25 फरवरी को अल नासर ने अल शाबाब को 3-2 से मात दी।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Publish:Thu, 29 Feb 2024 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 29 Feb 2024 04:53 PM (IST)
VIDEO: Cristiano Ronaldo को ये अभद्र इशारा करना पड़ा भारी, साउदी प्रो लीग के दौरान महान फुटबॉलर पर लगा एक मैच का प्रतिबंध
Cristiano Ronaldo पर लगा एक मैच का प्रतिबंध, जानें वजह

HighLights

  • Cristiano Ronaldo को ये अभद्र इशारा करना पड़ा भारी
  • Cristiano Ronaldo पर लगा एक मैच का बैन
  • साउदी प्रो लीग के दौरान महान फुटबॉलर रोनाल्डो को मिली बड़ी सजा

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) पर हाल ही में SAFF (साउदी फुटबॉल फेडरेशन) ने एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया हैं। महान फुटबॉलर रोनाल्डो पर एक मैच का बैन ही नहीं, बल्कि जुर्माना भी ठोका गया।

यह मामला साउदी प्रो लीग में अल नासर बनाम अल शाबाब के मैच का है। 25 फरवरी को अल नासर ने अल शाबाब को 3-2 से मात दी, लेकिन रोनाल्डो ने ऐसा क्या किया, जिसकी वजह से उन पर बैन और जुर्माना लगाया गया, आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।

Cristiano Ronaldo पर लगा एक मैच का प्रतिबंध, जानें वजह

दरअसल, पोर्चुगल के फुटबॉल स्टार रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह अभद्र इशारे करते हुए नजर आ रहे हैं। रोनाल्डो ने ये भद्दे इशारे उस वक्त किए जब फैंस अल शाबाब टीम को सपोर्ट करने के लिए मेसी-मेसी के नारे लगाने लगे। वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में फैंस को जोर-जोर से मेसी बलते हुए देखा गया। इस पर रोनाल्डो भड़क गए और दर्शकों को देखकर उन्होंने अभद्र इशारा किया।

यह भी पढ़ें: ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर को साढे़ चार साल की मिली सजा, यौन उत्पीड़न मामले में कोर्ट ने पाया दोषी

कमेटी ने हाल ही में कंफर्स किया है कि उन्हें 10 हजार साउदी रियाल का जुर्माना साउदी फुटबॉल फेडेरेशन को देना पड़ेगा। इसके अलावा, उन्हें शिकायत दर्ज करने की फीस की लागत की भरपाई के लिए अल-शबाब को 20000 साउदी रियाल (साउदी अरब का मुद्रा) का भुगतान करने के लिए भी कहा गया है।

बता दें कि रोनाल्डो साल 2022 में साउदी अरब के क्लब अल नासर से जुड़े थे और तब से लेकर वह इस क्लब के लिए कई अहम मौकों पर गोल दाग चुके हैं। इस मैच में गुस्से में रोनाल्डो को यह हरकत करना भारी पड़ गया है। अब अगले मैच में अल नासर को उनके बिना मैदान पर उतरना होगा, जो टीम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं।

pic.twitter.com/WKj2jIrTk4— @TrollFootball Videos (@TF_Video) February 25, 2024

chat bot
आपका साथी