फीफा विश्व कप2018 : स्विटजरलैंड के खिलाफ मैच के लिए तैयार हैं नेमार

विश्व कप में रोनाल्डो और मेसी के बाद नेमार अपना पहला मैच खेलेंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 16 Jun 2018 09:13 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jun 2018 05:08 PM (IST)
फीफा विश्व कप2018 : स्विटजरलैंड के खिलाफ मैच के लिए तैयार हैं नेमार
फीफा विश्व कप2018 : स्विटजरलैंड के खिलाफ मैच के लिए तैयार हैं नेमार

सोच्चि, एएफपी। 21वें विश्व कप में आप दुनिया के दो बड़े फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोन मेसी का खेल देख चुके हैं और अब बारी है दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी नेमार की। पुर्तगाली स्टार ने जहां मजबूत स्पेन के खिलाफ हैट्रिक लगाई तो अर्जेंटीनी हीरो कमजोर आइसलैंड के खिलाफ फ्लॉप हो गया। ब्राजीली स्टार नेमार को अपना जलवा दिखाना है। ब्राजील को तीन महीने तक यह चिंता सता रही थी कि नेमार फुटबॉल के महाकुंभ में उतर पाएंगे या नहीं, लेकिन रविवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ ग्रुप-ई के मुकाबले में नेमार अपनी टीम के साथ आगाज करेंगे। 

ब्राजील के लिए चिंता का एकमात्र सबब यही है कि वह अभी पूरी तरह से मैच फिट नहीं हैं। फरवरी के अंत में मार्सिले के खिलाफ पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेलते हुए नेमार को चोट लगी थी। वह तब से सिर्फ 129 मिनट ही मैदान पर उतर पाए हैं। हालांकि ब्राजील के हाल में हुए दोस्ताना अभ्यास मैचों में वह जितने भी मिनट मैदान पर उतरे उसमें उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ एक गोल किया और उसके बाद पिछले सप्ताह ऑस्ट्रिया के खिलाफ जीत में भी एक गोल दागा। पिछला कुछ समय 26 वर्षीय नेमार के अब तक के करियर का सबसे खराब समय रहा। हालांकि पीएसजी के साथ उनके भविष्य और रीयल मैड्रिड में जाने की खबरों से वह दूर हैं। कोच टीटे के मार्गदर्शन में ब्राजील ने पिछले 20 मैचों में से मात्र एक मैच हारा है। 

पिछली बार के छह खिलाड़ी : गुरुवार को खुले अभ्यास सत्र के दौरान नेमार सोच्चि के ब्लैक सी रिसॉर्ट में अभ्यास पिच पर टीम के साथियों के साथ हंसते हुए और मजाक करते हुए नजर आए। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ फोटो भी खिंचाए और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए। नेमार रोस्तोव में ब्राजील की शुरुआती लाइनअप में शामिल होंगे, जो 2014 में ब्राजील की मेजबानी हुए विश्व कप में कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल की जीत के दौरान चोटिल होने के बाद विश्व कप में उनका पहला मैच होगा। नेमार उन छह खिलाडिय़ों में शामिल हैं जो चार साल पहले हुए विश्व कप में ब्राजील की टीम का हिस्सा थे। पांच बार की चैंपियन ब्राजील की टीम पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में जर्मनी से मिली 1-7 की शर्मनाक हार को भूली नहीं होगी। 

टक्कर देने का माद्दा : दूसरी ओर, स्विट्जरलैंड की टीम ब्राजील को अच्छी टक्कर देने का माद्दा रखती है। उसकी टीम फिलहाल विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर है। उसने क्वालीफाइंग दौर में लगातार नौ मैच जीते हैं। हालांकि, स्विट्जरलैंड के कई खिलाडिय़ों का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। स्विस टीम की उम्मीदें मुख्य तौर पर विंगर जैलडान शकिरी पर टिकी रहेंगी। बायर्न म्यूनिख का यह पूर्व खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकता है। शकिरी को ग्रेनिट जाका से पूरी मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि, शकिरी और जाका के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखी गई है, जबकि हारिस सेफेरोविक को मैदान पर उतरने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। यूरोपियन जोन के क्वालीफाइंग राउंड में स्विट्जरलैंड के पुर्तगाल के बराबर 27 अंक थे, लेकिन गोल औसत की वजह से पुर्तगाल पहले और स्विट्जरलैंड दूसरे स्थान पर रही।

शैली और रणनीति : ब्राजील के कोच टिटे अपनी टीम को 4-1-4-1 की शैली के साथ उतार सकते हैं। स्विट्जरलैंड के खिलाफ उनकी रणनीति अपनी टीम को डायमंड शेप यानी छोटे-छोटे त्रिकोणीय पासों के जरिये उलझाने के होगी। दोनों राइट बैक और लेफ्ट बैक ओवर लैप पर जाएंगे। इनके स्टार खिलाड़ी नेमार को ग्रेबियल जीजस और पॉलिन्हो से मदद की उम्मीद है। स्विट्जरलैंड के कोच  व्लादिमीर पेट्कोविक अपनी टीम को 4-5-1 की शैली में उतार सकते हैं। पेट्कोविक ने अपनी टीम के मिडफील्ड को मजबूत करने में ज्यादा जोर दिया है। ब्राजील जहां लेटिन अमेरिकन शैली में खेलती है वहीं स्विट्जरलैंड की टीम यूरोपियन शैली में खेलने में विश्वास करती है। 

ब्राजील की रणनीति

गोलकीपर : एलिसन, एंडरसन, कैसियो, डिफेंडर : डेनिलो, फेगनर, मार्सेलो, फिलिप लुइस, थियागो सिल्वा, मार्किन्होस, मिरांडा, पेडरो गेरोमल, मिडफील्डर : कैसेमिरो, फर्नांडिन्हो, पॉलिन्हो, फ्रेंड, रेनाटो अगस्टो, फिलिप कांटिन्हो, विलियन, स्ट्राइकर : डगलस कोस्टा, ग्रेबियल जीजस, नेमार, रॉबर्टो फिरिमानो, टायसन

कोच : टीटे

स्विट्जरलैंड की रणनीति

गोलकीपर : यान सोमर, रोमान बुर्की, यावोन एमवोगो, डिफेंडर : स्टीफन लिचस्टेनेर, फ्रैंकोइस मौबैंडजे, निको एलवेदी, मैनुअल अकंजी, माइकल लांग, रिकार्डो रोड्रिगेज, जोहान जाउरोउ, फैबियन शार, मिडफील्डर : रेमो फ्रेयूलर, ग्रेनिट झाका, वालोन बेहरामी, स्टीवन जुबेर, ब्लेरिम जेमाइली, गेल्सन फर्नांडेज, डेनिस जकारिया, जैलडान शकिरी

स्ट्राइकर : ब्रील एमबोलो, हारिस सेफेरोविक, मारियो गवरानोविक, जोसिप ड्रिमिक

कोच : व्लादिमीर पेट्कोविक

नंबर गेम :

-55 अंतरराष्ट्रीय गोल कर चुके हैं नेमार अब तक। वह ब्राजील के लिए सर्वाधिक गोल करने के मामले में रोमारियो के बराबर हैं। उनसे आगे सिर्फ रोनाल्डो (62) और पेले (77) हैं

-05 बार विश्व कप का खिताब जीता है ब्राजील ने, लेकिन पिछले 16 साल में वह एक बार भी विश्व विजेता नहीं बनी

-80 साल से ब्राजील की टीम विश्व कप में कभी भी अपना पहला मैच नहीं हारी है। उसे पिछली बार विश्व कप में अपने पहले मैच में 1934 में हार मिली थी, लेकिन उसके बाद से उसने 16 बार विश्व का अपना पहला मैच जीता, जबकि दो बार मुकाबले ड्रॉ रहे

-01 बार ब्राजील और स्विट्जरलैंड की टीमों का विश्व कप में आमना-सामना हुआ है। तब 1950 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था 

chat bot
आपका साथी