रविवार को खेला जाएगा फुटबॉल जगत का सबसे चर्चित मुकाबला

जब रीयल और बार्सिलोना एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे तो फुटबॉल का रोमांच अपने चरम पर होगा।

By Shivam AwasthiEdited By: Publish:Sat, 22 Apr 2017 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 22 Apr 2017 11:07 PM (IST)
रविवार को खेला जाएगा फुटबॉल जगत का सबसे चर्चित मुकाबला
रविवार को खेला जाएगा फुटबॉल जगत का सबसे चर्चित मुकाबला

जेएनएन, नई दिल्ली। दुनिया के दो दिग्गज फुटबॉलर, एक तरफ लियोन मेसी तो दूसरी ओर क्रिस्टियानो रोनाल्डो। दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमी रीयल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच जिस 'एल क्लासिको' मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वह रविवार को होगा। मैड्रिड (स्पेन) के सैंटियागो बर्नाब्यू स्टेडियम में जब रीयल और बार्सिलोना एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे तो फुटबॉल का रोमांच अपने चरम पर होगा।

लुईस एनरिक की टीम बार्सिलोना ने पिछली बार इसी मैदान पर रीयल को 4-0 से मात देकर अपने अभियान को पटरी पर लाकर लगातार दूसरी बार ला लीगा का खिताब जीता था। इस बार भी बार्सिलोना की टीम की स्थिति कुछ ऐसी ही है। वह ला लीगा तालिका में रीयल मैड्रिड से तीन अंक पीछे है, उसके 72 अंक हैं। उसे खिताबी दौड़ में शामिल होने के लिए यहां हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। बार्सिलोना ने यहां मैड्रिड के खिलाफ खेले गए पिछले तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की है। ब्राजीली स्टार नेमार प्रतिबंध के चलते नहीं खेल पाएंगे। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है। बार्सिलोना को चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में जुवेंटस के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

दूसरी और जिनेदिन जिदान की रीयल मैड्रिड के हौसले काफी बुलंद हैं। वह चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ला लीगा में वह 75 अंकों के साथ शीर्ष पर है। बार्सिलोना पर जीत से वह खिताब के और नजदीक आ जाएगा। उसने 2012 के बाद से यह ट्रॉफी नहीं जीती है।

क्या है एल क्लासिको

स्पेन के दो मजबूत क्लब रीयल मैड्रिड और बार्सिलोना जब कभी भी किसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, तो उसे एल क्लासिको के नाम से जाना जाता है। इस मैच को सबसे ज्यादा फुटबॉल प्रशंसक देखते हैं।

- ला लीगा में क्या कहते हैं दोनों टीमों के आंकड़े

दोनों के बीच कुल मैच: 173

रीयल मैड्रिड जीता: 72, गोल 282

बार्सिलोना जीता: 68, गोल 274

ड्रॉ: 33

- ओवरऑल टक्कर

कुल मैच: 232

रीयल मैड्रिड जीता: 93, गोल 392

बार्सिलोना जीता: 90, गोल 377

ड्रॉ: 49

कुछ खास बातें व आंकड़े

- 29 गोल के साथ मेसी ला लीगा में शीर्ष पर हैं, जबकि उनके साथी लुईस सुआरेज (24) दूसरे नंबर पर हैं

- 19 गोल दागकर रोनाल्डो तालिका में तीसरे स्थान पर हैं

- 02 साल से पिछली चैंपियन है बार्सिलोना की टीम

- 05 साल से रीयल ने यह ट्रॉफी नहीं जीती है। पिछली बार वह 2012 में चैंपियन बना था

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी