आर्सेनल की जीत में रामसी चमके, यूरोपा लीग के पहले चरण के क्वार्टर फाइनल में नापोली को 2-0 से हराया

यूएफा यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में आर्सेनल फुटबॉल क्लब ने नापोली को 2-0 से हरा दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 08:59 PM (IST)
आर्सेनल की जीत में रामसी चमके, यूरोपा लीग के पहले चरण के क्वार्टर फाइनल में नापोली को 2-0 से हराया
आर्सेनल की जीत में रामसी चमके, यूरोपा लीग के पहले चरण के क्वार्टर फाइनल में नापोली को 2-0 से हराया

लंदन, एएफपी। यूएफा यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में आर्सेनल फुटबॉल क्लब ने नापोली को 2-0 से हरा दिया। हालांकि इस जीत के बावजूद आर्सेनल के मैनेजर उनाई ईमेरी ने दूसरे चरण में नापोली से कड़ी चुनौती मिलने के लिए अपनी टीम को तैयार रहने को कहा है।

अमिरात स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत आर्सेनल ने मुकाबले पर कब्जा जमाया। खेल के 14वें मिनट में ही आरोन रामसी ने गोल करके आर्सेनल को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद 25वें मिनट में आर्सेनल के लुकास टोरेरा की किक नापोली के डिफेंडर कैलिडोउ कॉलीबेली से लगकर उनके ही गोल में समा गई। इस आत्मघाती गोल की वजह से आर्सेनल ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे हाफ में आर्सेनल कोई गोल नहीं कर सका लेकिन 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मुकाबले के लिए उसने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली। जीत के बाद ईमेरी ने कहा कि पहले चरण में अच्छे नतीजे की बहुत जरूरत थी। हम जीत के हकदार थे लेकिन दूसरे चरण में मुकाबला आसान नहीं होगा।

अलोंसो के गोल से जीता चेल्सी

प्राग : मार्कोस अलोंसो ने निर्धारित समय से चार मिनट पहले गोल करके यूरोपा लीग क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में स्लाविया प्राग पर चेल्सी को 1-0 की जीत दिलाई। स्पेनिश लेफ्ट बैक अलोंसो ने ब्राजील के स्ट्राइकर विलियन के क्रॉस पर गोल करके अपनी टीम को विजयी बनाया। इससे पहले खेल के 25वें मिनट में विलियन खुद गोल करने के बेहद करीब आ गए थे लेकिन उनकी कोशिश गोल पोस्ट से टकराकर बाहर निकल गई। इस भिड़ंत के लिए चेल्सी के मैनेजर मॉरिजियो सारी ने अपनी टीम में से सात बदलाव किए। इनमें टीम के स्टार स्ट्राइकर ईडन हेजार्ड भी शामिल थी जिन्हें बेंच पर बिठाया गया। हेजार्ड के स्पेनिश फुटबॉल क्लब रीयल मैड्रिड में जाने की बात चल रही है। उधर चेल्सी ने अपने तीन प्रशंसकों को नस्लवादी बर्ताव की वजह से इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में आने से रोक दिया।

खिताब पर कब्जा जमाने पर जुवेंटस की निगाहें

मिलान : स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की इटालियन क्लब जुवेंटस शनिवार को एसपीएएल से सीरी-ए में भिड़ने जा रही है जहां उसकी नजर खिताब पर कब्जा जमाने पर होगी। जुवेंटस को लगातार आठवीं बार सीरी-ए के खिताब पर कब्जा जमाने के लिए महज एक अंक की जरूरत है। चैंपियंस लीग के पहले चरण के क्वार्टर फाइनल में अजाक्स के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ रहे मुकाबले में रोनाल्डो ने चोट के बाद वापसी की और एक बेहद अहम गोल किया था। अब रोनाल्डो अपनी मौजूदगी में जुवेंटस को पहली बार इटालियन चैंपियन बना सकते हैं। पांच बार के बैलेन डि ओर के विजेता रोनाल्डो के लिए चार अलग-अलग देशों में कुल 28वां खिताब होगा।

अच्छे कोच तैयार करने की पहल

मुंबई : नए कोच और रेफरी को तैयार करने के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग(ईपीएल) और ब्रिटिश काउंसिल के साथ इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के लिए नवी मुंबई के घांसोली में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस मौके पर जेज वीक्स और ग्राहम रॉबिंसन ने सत्र को संबोधित किया। इसका मकसद भारत से 17 कोचों और 30 रेफरियों को जानकारी और कौशल देना था ताकि वे अपने क्षेत्र में खुद का ट्रेनिंग कोर्स शुरू कर सकें।

chat bot
आपका साथी