एसएससी ने घोषित किया स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' की लिखित परीक्षा का परिणाम

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा का परिणाम सोमवार देर रात घोषित कर दिया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 12:10 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 12:10 AM (IST)
एसएससी ने घोषित किया स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' की लिखित परीक्षा का परिणाम
एसएससी ने घोषित किया स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' की लिखित परीक्षा का परिणाम

प्रयागराज, जेएनएन। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा का परिणाम सोमवार देर रात घोषित कर दिया है। इसमें दोनों ग्रेड को मिलाकर देश भर में 24 हजार 339 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनका अब स्किल टेस्ट होगा। एसएससी का यह केंद्रीय रिजल्ट है। इसमें मध्य क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश और बिहार के अभ्यर्थी भी शामिल हैं। इस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी होने के बाद विभिन्न विभागों में कुल 1285 पदों पर भर्ती होगी।

एसएससी ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' भर्ती 2018 की कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा पांच से आठ फरवरी 2019 तक कराई थी। इसमें कुल चार लाख 36 हजार 910 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें परीक्षा में एक लाख 85 हजार 356 शामिल हुए थे। एसएससी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत उप्र और बिहार से इस परीक्षा में 55 हजार 294 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

एसएससी ने जो परिणाम जारी किया है उसके अनुसार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर ग्रेड 'सी' में 10 हजार 423 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से शामिल होने का मौका दिया गया है। इसमें कटऑफ अंक के अनुसार अनारक्षित श्रेणी के 3994, अनुसूचित जाति के 1758, अनुसूचित जनजाति के 784, ओबीसी के 3420 व दिव्यांग श्रेणी तथा अन्य मिलाकर 467 अभ्यर्थी पास हुए हैं। ग्रेड 'डी' में स्किल टेस्ट के लिए अनारक्षित 5067, अनुसूचित जाति के 2430, अनुसूचित जनजाति के 1139, ओबीसी के 4257 और दिव्यांग तथा अन्य श्रेणी में मिलाकर 565 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने कहा है कि उप्र और बिहार से इसमें कितने अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं इसका आकड़ा जुटाया जा रहा है। एसएससी ने परीक्षा परिणाम अपनी वेबसाइट www.ssc.nic.in पर उपलब्ध करा दिया है। प्राप्तांक 19 अप्रैल तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने परिणाम एक माह तक देख सकेंगे।

chat bot
आपका साथी