Coronavirus Lockdown: क्वारंटाइन और लॉकडाउन में ऑनलाइन देखा चाहते हैं शानदार फ़िल्में, ये रही अनुराग कश्यप की वॉच लिस्ट

Coronavirus Lockdown गैंग्स ऑफ़ वासेपुर और देव डी जैसी फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप लोगों को कुछ फ़िल्में देखने की सलाह दे रहे हैं। आइए जानते हैं...

By Rajat SinghEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 03:34 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 03:41 PM (IST)
Coronavirus Lockdown: क्वारंटाइन और लॉकडाउन में ऑनलाइन देखा चाहते हैं शानदार फ़िल्में, ये रही अनुराग कश्यप की वॉच लिस्ट
Coronavirus Lockdown: क्वारंटाइन और लॉकडाउन में ऑनलाइन देखा चाहते हैं शानदार फ़िल्में, ये रही अनुराग कश्यप की वॉच लिस्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। इस बीच लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स नई फ़िल्मों और अच्छे कंटेंट की तलाश कर रहे हैं। सभी लोग टाइम पास का तरीका खोज़ रहे हैं। इस बीच 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' और 'देव डी' जैसी फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप लोगों को कुछ फ़िल्में देखने की सलाह दे रहे हैं। 

दरअसल, अनुराग कश्यप अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर रोज एक फ़िल्म के बारे में सलाह दे रहे हैं। ऐसे हम आपके लिए उनकी सलाह के आधार पर एक वॉच लिस्ट बनाकर लाएं हैं, जिसे आप घर बैठे आसानी देख सकते हैं। आइए जानते हैं...

किंगडम- नेटफ्लिक्स

किंगडम एक साउथ कोरियन सीरीज़ है। इसमें दिखाया गया है कि प्लेग की वजह से लोग कैसे मर रहे हैं। एक महामारी कैसे बढ़ रही है। लोगों के लिए क्राउन प्रिंस ही एक मात्र उम्मीद है। क्या वह लोगों को बचा पाते हैं, यही सीरीज़ में दिखाया गया है।

“Kingdom” on @NetflixIndia .. it’s all about how a disease/virus spreads because ... !!!!!!— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 25, 2020

द ऑक्यूपेंट- नेटफ्लिक्स

'द ऑक्यूपेंट' एक स्पेनिश फ़िल्म है। इस फ़िल्म में एक बेरोजगार विज्ञापन कर्मचारी की कहानी दिखाई गई है। यह नेटफ्लिक्स का ओरिजिनल प्रोडक्शन है। इस फ़िल्म को इसी साल रिलीज़ किया गया है।

Another Spanish noir on @NetflixIndia ”The Occupant” . Dekho— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 27, 2020

डेवस- हॉटस्टार

यह एक टीवी सीरीज है, जो भारत में हॉटस्टार पर उपलब्ध है। इसमें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कहानी दिखाई गई है। इंजीनियर का ब्वॉयफ्रेड आत्महत्या कर लेता है, इसके बाद वह क्या करती हैं? यही इस सीरीज़ की कहानी है। 

Alex Garland’s “DEVS” is on Hotstar— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 22, 2020

वी फॉर वेनडेटा- नेटफ्लिक्स 

वी फॉर वेनडेटा एक पॉलिटकल ड्रामा फ़िल्म है। इस फ़िल्म में यूनाइडेट किंगडम (UK) में न्यू फासिज़म के दौरान की स्टोरी दिखाई गई है। यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। 

Movie to watch during Quarantine - “V for Vendetta” on @NetflixIndia— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 30, 2020

इसके अलावा अनुराग कश्यप की वॉच लिस्ट में और भी फ़िल्मों का नाम है, जिसे आप क्वारंटाइन के दौरान देख सकते हैं। ख़ास बात है कि लगभग सभी फ़िल्में या सीरीज़ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। कुछ फ़िल्में यूट्यूब पर भी मौजूद हैं। 

Also watch “Curtiz” that dropped yesterday on @NetflixIndia . About Michael Curtiz’s troubles production of the classic “Casablanca” @Namrata_Joshi @shubhragupta @UditaJ @RohanNaahar— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 27, 2020

“The Outsider” based on a @StephenKing story, adapted by Richard Price on @hotstartweets .. noirish , scary .. very dark and super show— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 28, 2020

The one film no one should see during Quarantine 👇🏼 https://t.co/vRs0mZieZF" rel="nofollow— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 1, 2020

chat bot
आपका साथी