कोटा फैक्ट्री फेम जितेंद्र कुमार 'जीतू' इंजीनियरिंग में लग गई थी बैक, तो प्रोफेसर के सामने लगे रोने, पढ़िए पूरा किस्सा

कुछ ऐसा ही किस्सा पंचायत और कोटा फैक्ट्री जैसी वेब सीरीज के अभिनेता जितेंद्र कुमार ने इंस्टाग्राम लाइव पर अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते समय साझा किया।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 08:46 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 08:17 AM (IST)
कोटा फैक्ट्री फेम जितेंद्र कुमार 'जीतू' इंजीनियरिंग में लग गई थी बैक, तो प्रोफेसर के सामने लगे रोने, पढ़िए पूरा किस्सा
कोटा फैक्ट्री फेम जितेंद्र कुमार 'जीतू' इंजीनियरिंग में लग गई थी बैक, तो प्रोफेसर के सामने लगे रोने, पढ़िए पूरा किस्सा

 नई दिल्ली, जेएनएन। आज के दौर में जब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स नए-नए एक्टर्स को मौक दे रहे हैं, तब इंडस्ट्री में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ गई। अमोल पराशर से लेकर कोटा फैक्ट्री फेम जितेंद्र कुमार ऊर्फ जीतू भैया सब इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आए हैं। ख़ास बात है कि  स्कूल और कॉलेज की कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जिन्हें सोचकर अक्सर हमारे होठों पर मुस्कुराहट आ जाती है। कुछ ऐसा ही किस्सा पंचायत और कोटा फैक्ट्री जैसी वेब सीरीज के अभिनेता जितेंद्र कुमार ने इंस्टाग्राम लाइव पर अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते समय साझा किया।

जीतू ने बताया कि इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष में उनके कुछ दोस्तों और सीनियर छात्रों ने बताया था कि अगर कोई छात्र किसी विषय में फेल होता है तो रोने पर प्रोफेसर उसे पास कर देते हैं। संयोगवश जितेंद्र भी कोडिंग के विषय में फेल हो गए। फिर उनके दिमाग में अपने दोस्तों की बताई तरकीब याद आई। अपनी कॉपी को रीचेक कराने के बहाने वह अपने प्रोफेसर के पास गए और थोड़ी देर बात करने के बाद रोने लगे। उन्हें चुप कराते हुए प्रोफेसर ने कहा अब कुछ नहीं हो सकता। जितेंद्र नहीं माने और रोते रहे। प्रोफेसर की तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। थोड़ी देर बाद प्रोफेसर ने सिक्युरिटी को बुलाकर उन्हें बाहर ले जाने को कहा। इस तरह दोस्तों की बताई तरकीब उनके किसी काम नहीं आई। बाद में इसका पता चलने पर जितेंद्र के दोस्त उनके ऊपर खूब हंसे।

आने वाला है पंचायत का दूसरा सीज़न 

इस दौरान जितेंद्र ने बताया कि 'पंचायत 2'की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है, परिस्थितियां सामान्य होने के बाद जल्द ही इस वेब सीरीज की शूटिंग शुरू होगी। आपको बता दें कि इसका पहला सीज़न लॉकडाउन के दौरान अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुआ था। इसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने सराहा है। जीतू के अलावा इसमें रघुबीर यादव और नीना गुप्ता भी अहम किरदार में नज़र आए। 

chat bot
आपका साथी