Upcoming Web Series: हंसल मेहता बताएंगे स्टॉक मास्टर माइंड हर्षद मेहता की कहानी, आ रही है नई वेब सीरीज़

Upcoming Web Series फाइनेंशियल थ्रिलर स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी का निर्माण आदित्य बिड़ला समूह के कंटेंट स्टूडियो अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Wed, 18 Dec 2019 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 18 Dec 2019 06:05 PM (IST)
Upcoming Web Series:   हंसल मेहता बताएंगे स्टॉक मास्टर माइंड हर्षद मेहता की कहानी, आ रही है नई वेब सीरीज़
Upcoming Web Series: हंसल मेहता बताएंगे स्टॉक मास्टर माइंड हर्षद मेहता की कहानी, आ रही है नई वेब सीरीज़

नई दिल्ली, जेएनएन। Upcoming Web Series:  डिजिटल प्लेटफार्म पर अलहदा कंटेंट लाने की होड़ मची है। इस कड़ी में देश की पहली फाइनेंशियल ड्रामा थ्रिलर सीरीज का निर्माण किया जा रहा है। यह सीरीज 1992 में बंबई शेयर बाजार और अन्य वित्तीय घोटालों पर आधारित होगी, जिसे शेयर दलाल हर्षद मेहता ने अंजाम दिया था।  पत्रकार सुचेता दलाल ने इस सबसे बड़े शेयर घोटाले का पर्दाफाश किया था। बाद में उन्होंने और देबाशीष बासु ने इस घोटाले पर 'द स्कैम' नामक किताब लिखी थी। इस किताब पर आधारित फाइनेंशियल थ्रिलर स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी' का निर्माण आदित्य बिड़ला समूह के कंटेंट स्टूडियो अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है।

इस वेब सीरीज का निर्देशन 'शाहिद' और 'अलीगढ़' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हंसल मेहता कर रहे हैं। इसमें जाने-माने नाट्यकर्मी एवं फिल्म अभिनेता प्रतीक गांधी शेयर दलाल हर्षद मेहता की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वेब शो 'द रीयूनियन' को लेकर चर्चा में रहीं श्रेया धनवंतरी इस सीरीज में तेज तर्रार और निडर पत्रकार सुचेता दलाल की भूमिका निभाएंगी। वर्ष 1980-90 के दौरान हर्षद मेहता स्टॉक मार्केट का बेताज बादशाह था, जिसने स्टॉक मार्केट की दशा ही बदल डाली थी। उसने बैंकिंग सिस्टम की कमियों का फायदा उठाकर, बैंकिंग लेनदेन में गोलमाल किया था।

वेब सीरीज में सतीश कौशिक, अनंत महादेवन, रजत कपूर, निखिल द्विवेदी, केके रैना जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। हंसल मेहता के मुताबिक, हर्षद मेहता को हम सभी ने एक अद्भुत और अतिशयोक्तिपूर्ण पात्र के रूप में जाना है। मुझे खुशी है कि मैं उसकी कहानी बता पा रहा हूं। हमारी शूटिंग खत्म होने के करीब है। दूसरी ओर, देश को झकझोर कर रख देने वाली सच्ची घटना पर आधारित इस रोमांचक सीरीज के साथ जुड़कर प्रतीक गांधी खासे उत्साहित हैं। उनके मुताबिक, असली हर्षद मेहता हीरो था या विलेन, यह देखने में दर्शकों को काफी मजा आएगा।

chat bot
आपका साथी