Toofaan Trailer: बॉक्सर के किरदार में फ़रहान अख़्तर के सॉलिड पंचों का इमोशनल तूफ़ान, जानें- प्राइम पर कब होगी रिलीज़

फ़िल्म की कहानी एक लोकल गुंडे अज्जू भाई के प्रोफेशनल बॉक्सर अज़ीज़ अली बनने के सफ़र को दिखाती है। ‘तूफान’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर हिंदी और अंग्रेज़ी में एक साथ प्रीमियर की जाएगी। इन दोनों भाषाओं में एक साथ आने वाली प्राइम की यह पहली फ़िल्म है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 12:37 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 06:00 PM (IST)
Toofaan Trailer: बॉक्सर के किरदार में फ़रहान अख़्तर के सॉलिड पंचों का इमोशनल तूफ़ान, जानें- प्राइम पर कब होगी रिलीज़
Farhan Akhtar and Mrunal Thakur in Toofaan. Photo- Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाघरों के लिए बनायी गयी फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म तूफ़ान 16 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जा रही है। बुधवार को फ़िल्म का ट्रेलर जारी किया गया। ‘तूफान’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म है, जिसमें फ़रहान एक बॉक्सर के किरदार में दिखेंगे। 

भाग मिलखा भाग के बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने इस फ़िल्म में फ़रहान अख़्तर को निर्देशित किया है। राकेश ने फ़रहान और रितेश सिधवानी के साथ फ़िल्म को प्रोड्यूस भी किया है। फ़िल्म की बाक़ी स्टारकास्ट की बात करें तो मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज अहम किरदारों में दिखेंगे। फ़िल्म की कहानी एक लोकल गुंडे अज्जू भाई के प्रोफेशनल बॉक्सर अज़ीज़ अली बनने के सफ़र को दिखाती है। ‘तूफान’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर हिंदी और अंग्रेज़ी में एक साथ प्रीमियर की जाएगी। इन दोनों भाषाओं में एक साथ आने वाली प्राइम की यह पहली फ़िल्म है। 

The storm has arrived, are you ready? #ToofaanTrailer out now.https://t.co/eTtaQZ0Yvc" rel="nofollow

Releases on 16th July on @PrimeVideoIN#ToofaanOnPrime

— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 30, 2021

ट्रेलर बुधवार को एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए जारी किया गया, जिसमें फ़रहान, मृणाल, राकेश और रितेश मौजूद रहे। इससे पहले ट्रेलर के साथ जारी स्टेटमेंट में फरहान ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया- “तूफान के लिए पसीना बहाकर वाकई बड़ा आनंद मिला। शारीरिक रूप से कोई कितना भी मजबूत क्यों न हो, एक मुक्केबाज की भूमिका निभाना आसान काम नहीं होता! इस किरदार में ढलने के लिए मुझे 8 से 9 महीने की सख्त ट्रेनिंग करनी पड़ी, जिसके बाद मुझे महसूस हुआ कि यह खेल शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से वाकई कितना निचोड़ लेता है।''

वेटरन एक्टर परेश रावल ने फिल्म में को लेकर बताया, "चुनौतीपूर्ण लगने पर हर नया प्रोजेक्ट रोमांचक हो उठता है। बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभाना एक नई चुनौती थी और बतौर अभिनेता यही चीज मुझे उकसा देती है। अपने मूल में ‘तूफ़ान’ उन तमाम चुनौतियों पर केंद्रित फिल्म है, जिनका सामना कभी हार माने बगैर करना चाहिए। राकेश ने एक मास्टरपीस बनाया है और फरहान ने अपना सब कुछ झोंकते हुए इसमें बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मैं इस फिल्म के बारे में दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि इसे देख कर उन्हें उतना ही मजा आएगा जितना कि हमें इस फिल्म को बनाने में आया।''

लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर कहती हैं, “राकेश ओमप्रकाश मेहरा, परेश रावल और फरहान अख्तर के साथ काम करना बिल्कुल सपना सच होने जैसा क्षण है। मुझे याद है कि करीब सात साल पहले मैंने राकेश को साथ में काम करने की इच्छा व्यक्त करते हुए एक फेसबुक मैसेज भेजा था और आज वह अनुरोध सच हो रहा है।''

chat bot
आपका साथी