परवीन बॉबी पर बनेगी बायोपिकल वेब सीरीज़, महेश भट्ट करेंगे डिजिटल डेब्यू

इस वेब सीरीज़ में साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमला पॉल परवीन बॉबी का किरदार निभा सकती हैं। मुकेश भट्ट और महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस विशेष के तले यह बनने बनेगी।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 12:43 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 12:50 PM (IST)
परवीन बॉबी पर बनेगी बायोपिकल वेब सीरीज़, महेश भट्ट करेंगे डिजिटल डेब्यू
परवीन बॉबी पर बनेगी बायोपिकल वेब सीरीज़, महेश भट्ट करेंगे डिजिटल डेब्यू

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड और ओटीटी में आजकल बायोपिक फ़िल्मों और सीरीज़ का दौर चल रहा है। इस बीच एक नई वेब सीरीज़ की सुबबुगाहट शुरू हुई है। बॉलीवुड के लिए कभी सेशन गर्ल रही परवीन बॉबी के ऊपर एक बायोपिकल वेब सीरीज़ आने को तैयार है। इस वेब सीरीज़ में साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमला पॉल, परवीन बॉबी का किरदार निभा सकती हैं। मुकेश भट्ट और महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस विशेष के तले यह बनने बनेगी। 

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, दिसंबर 2019 में फ़िल्ममेकर महेश भट्ट ने अपने डिजिटल डेब्यू के बारे में घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि एक वेब सीरीज़ बनाने वाले हैं, जो कि सेशन मचानी वाली एक्ट्रेस और फ़िल्ममेकर्स के बीच के रिश्तों पर आधारित होगी। इसके बाद से यह बात अटकलें लगाए जाने लगा कि महेश भट्ट अपनी और परवीन बॉबी के बीच के रिश्ते की अफवाह के ऊपर एक वेब सीरीज़ बना रहे हैं।  

इस बात की चर्चा भी हो रही थी कि इस वेब सीरीज़ की लीड एक्टर का किरदार परवीन बॉबी से प्रभावित है। इससे पहले मेहश भट्ट ने साल 2006 में कंगना रनौत और शाइनी आहूजा को लेकर 'वो लम्हें' बनाई थी। कहा जाता है कि इसका किरदार भी परवीन बॉबी से प्रभावित है। 

ओटीटी के बढ़ते कदम में अगर महेश भट्ट एंट्री करते हैं, तो माहौल और भी बढ़ जाएगी। इससे पहले कबीर ख़ान ने भी अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी वेब सीरीज़ फॉरगॉटन आर्मी 24 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। इसके अलावा हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने भी डिजिटल डेब्यू की  घोषणा की है। वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम पर वेब सीरीज़ बनाने वाले हैं। वहीं, महेश माजंरेकर भी डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। वह अभय देओल के साथ एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी