Mahira Khan Netflix: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी पहली पाकिस्तानी सीरीज, माहिरा-फवाद की जोड़ी आएगी नजर

Mahira Khan-Fawad Khan Netflix पाकिस्तान के फिल्मी कलाकार माहिरा खान और फवाद खान किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। इंडिया में भी इनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। अब इन दोनों की जोड़ी जल्द ही नेटफ्लिक्स पर नजर आने वाली है। खास बात ये है कि ये पहली पाकिस्तानी सीरीज होगी जो इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Thu, 24 Aug 2023 11:17 AM (IST) Updated:Thu, 24 Aug 2023 11:17 AM (IST)
Mahira Khan Netflix: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी पहली पाकिस्तानी सीरीज, माहिरा-फवाद की जोड़ी आएगी नजर
पहली पाकिस्तानी सीरीज नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज (Photo Credit-Instagram)

HighLights

  • नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी पहली पाकिस्तानी सीरीज
  • माहिरा खान और फवाद खान लीड रोल में होंगे मौजूद
  • ये पाकिस्तानी कलाकार भी आएंगे नजर

नई दिल्ली जेएनएन: Mahira Khan-Fawad Khan Pakistani Show On Netflix: भारत में पाकिस्तानी फिल्मी कलाकारों का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिलता है। इतना ही नहीं पड़ोसी मुल्क के फेमस शो 'जिंदगी गुलजार है और हमसफर' को इंडियन ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स हासिल हुआ है।

इस बीच पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान और फवाद खान की जोड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इन दोनों की पहली पाकिस्तानी सीरीज 'जो बचे हैं संग समेट लो' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। माहिरा और फवाद के अलावा इसमें और भी कई पाकिस्तानी कलाकार देखने को मिलेंगे।

नेटफ्लिक्स पर दिखेगी पहली पाकिस्तानी सीरीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माहिरा खान और फवाद खान की जोड़ी ने पाकिस्तानी सीरीज 'जो बचे हैं संग समेट लो' के लिए हाथ मिलाया है। ये शो साल 2013 में आई उर्दू नॉवेल के ऑफिशियल एडेप्शन पर आधारित होना वाला है, इस नॉवेल का नाम ही 'जो बचे हैं संग समेट लो' है।

इसी नाम पर इस शो का निर्माण किया जा रहा है। मशहूर पाकिस्तानी लेखक फरहत इश्तियाक के जरिए इसे लिखा गया है, इससे पहले वह 'हमसफर' को भी लिख चुके। ऐसे में अब फवाद और माहिरा के साथ इस नए शो ने फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को काफी बढ़ा दिया है। खबर के मुताबिक इस सीरीज के तीन कुल सीजन आएंगे और हर एक सीजन में करीब 12 एपिसोड देखने को मिल सकते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sadaf Fawad Khan Studio (@sfkbridals)

इसकी कहानी एक सिकंदर नाम के लड़के के इर्द गिर्द घूमती बताई जा रही है, जो हॉवर्ड में लॉ की पढ़ाई करता है। जीवन में एक घटना को देखने से वह काफी प्रभावित हो जाता, उसके बाद उसकी लाइफ में क्या कुछ होता है वो सब आपको इसमें देखने को मिलेगा।

माहिरा और फवाद के अलावा ये पाकिस्तानी कलाकार भी आएंगे नजर

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस पहली पाकिस्तानी सीरीज 'जो बचे हैं संग समेट लो' में माहिरा खान और फवाद खान के अलावा अन्य पाकिस्तानी कलाकार भी एक साथ नजर आएंगे।

जिनमें 'पर्दे में रहने दो'' सीरियल फेम हानिया अमीर, सनम सईद, अहद रजा मीर,इकरा अजीज, खुशाल खान, नादिया जमील, बिलाल अशरफ, मया अली और हमजा अली अब्बास के नाम शामिल हैं। ये सभी कलाकार इस सीरीज में सपोर्टिंग रोल में दिखाई देंगे।

chat bot
आपका साथी