Special Ops 2: हो सकती है केके मेनन स्टारर 'स्पेशल ऑप्स' की वापसी, दूसरे सीज़न को लेकर नीरज पांडेय ने दिया हिंट

हॉटस्टार ओरिजिनल वेब सीरीज़ स्पेशल ऑप्स के मेकर नीरज पांडेय ने इस बात का हिंट दिया है कि हॉटस्टार की इस सीरीज़ का दूसरा सीज़न भी आएगा।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 11:02 AM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 12:02 PM (IST)
Special Ops 2: हो सकती है केके मेनन स्टारर 'स्पेशल ऑप्स' की वापसी, दूसरे सीज़न को लेकर नीरज पांडेय ने दिया हिंट
Special Ops 2: हो सकती है केके मेनन स्टारर 'स्पेशल ऑप्स' की वापसी, दूसरे सीज़न को लेकर नीरज पांडेय ने दिया हिंट

 नई दिल्ली, जेएनएन। फ़िल्ममेकर नीरज पांडेय ने इस साल अपनी वेब सीरीज़ 'स्पेशल ऑप्स' के साथ डिजिटल डेब्यू किया। केके मेनन स्टारर इस स्पाई सीरीज़ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। अब फैंस और दर्शकों के लिए एक और अच्छी ख़बर है। इसके निर्देशक नीरज पांडेय ने इस बात का हिंट दिया है कि हॉटस्टार की इस सीरीज़ का दूसरा सीज़न भी आएगा। 

नीरज पांडेय वेब सीरीज़ को मिले रिस्पॉन्स से ख़ुश हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि टीम इस फ्रैंचाइजी को आगे ले जाने के लिए जिम्मेदार है। मार्च में रिलीज़ इस वेब सीरीज़ में केके मेनन के साथ करण टैक्कर ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है। शो की सफलता को लेकर आयोजित एक इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान निर्देशक ने दूसरे सीज़न के बारे में हिंट दिया। इस चैट का हिस्सा करण टैक्कर और केके मेनन भी बनें। 

इसे भी पढे़ं- दीपिका पादुकोण ने शेयर की फोटो और बताया- जब आमिर ख़ान ने खाने के लिए नहीं पूछा, रणवीर ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

नीरज पांडेय ने बातचीत के दौरान कहा- 'स्पेशल ऑप्स अभी काफी बड़ा शो है, लेकिन जल्द ही एक और इससे बड़ा शो होगा। कुछ भी हो, लोगों को शो और इसके किरदार काफी पसंद आए। हम इस तथ्य का ध्यान रखेंगे कि दर्शकों ने इसे प्यार दिया और अब हमारी जिम्मेदारी है फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाने की। इसे हम और भी अधिक जिम्मेदारी से लेगें।' 

आपको बता दें कि इस वेब सीरीज़ नीरज पांडेय के साथ शिवम नायर ने भी निर्देशित किया है। इस वेब सीरीज़ में एक रॉ ऑफ़िसर की कहानी दिखाई गई है। वह एक ऐसे आदमी के पीछे पड़ा है, जो साल 2002 में संसद हमले का जिम्मेदार है। इसके बाद वह मुंबई हमलों के अलावा कई और घटनाओं का भी कसूरवार है। रॉ ऑफ़िसर कैसे उसे पकड़ पाता है और कैसे सरकार को हैंडल करता है, यही बात सीरीज़ में दिखाई गई है। सीरीज़ को क्रिटिक्स से सराहना भी मिली है। अब देखना है कि दर्शकों को इसका दूसरा सीज़न देखने को मिलता है या नहीं? 

(INPUTS- PTI)

chat bot
आपका साथी