Gulabo Sitabo Motion Poster: मिलिए गुलाबो- सिताबो से, लखनऊ के फेमस बाजार में हैं इनके चर्चे

Gulabo Sitabo Motion Poster गुलाबो- सिताबो के किरदारों का इंट्रो दिया गया है। साथ ही में अमेज़न यह भी जानकारी दी है कि जल्द गुलाबो सिताबो की ट्रेलर भी रिलीज़ किया जाएगा।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 12:59 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 01:21 PM (IST)
Gulabo Sitabo Motion Poster: मिलिए गुलाबो- सिताबो से, लखनऊ के फेमस बाजार में हैं इनके चर्चे
Gulabo Sitabo Motion Poster: मिलिए गुलाबो- सिताबो से, लखनऊ के फेमस बाजार में हैं इनके चर्चे

नई दिल्ली, जेएनएन। Gulabo Sitabo Motion Poster: अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर गुलाबो-सिताबो 12 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है। इस बीच फ़िल्म का मोशन पोस्टर आ गया है। इसमें गुलाबो और सिताबो के किरदारों का इंट्रो कराया गया है। साथ ही में अमेज़न यह भी जानकारी दी है कि जल्द 'गुलाबो सिताबो' की ट्रेलर भी रिलीज़ किया जाएगा। 

मोशन पोस्टर में क्या है? 

अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-मिलिए गुलाबो और सिताबो से। दरअसल, मोशन पोस्टर में गुलाबो और सिताबो के किरदारों से फनी इंट्रो कराया गया है। इसमें मोनोलॉग है। दो बकरियों के सहारे दोनों किरदारों को परिचय कराया गया है। पोस्टर के मोनोलॉग में कहा जाता है- 'पहले सबको नमस्ते करिए। सलाम करिए और सत श्री अकाल भी करिए। और ये हैं गुलाबो और ये भाई सिताबो हैं। ये रहने वाली है हजरतगंज की मोहल्ले की और ये अमीनाबाद वाली गड़बड़झाले की रहने वाली हैं। चांदनी चौक की टहलने वाली। ये बड़ी होशियार हैं और बड़ी चालक हैं।'

आपको बता दें कि गुलाबो सिताबो एक कॉमेडी फ़िल्म है। इसमें एक किरायेदार और मकान मालिक की कहानी दिखाई है। कहानी का सेट लखनऊ में है। शूजित सरकार ने इस फ़िल्म को निर्देशित किया है। शूजित इससे पहले अमिताभ बच्चन के साथ 'पीकू' जैसी जबरदस्त फ़िल्म बना चुके हैं। अब दर्शकों को इंतज़ार है कि इस फ़िल्म में दोनों मिलकर क्या कमाल दिखाते हैं?

इसे भी पढ़िए- Raktanchal: 'रंगबाज' और 'मिर्ज़ापुर' के बाद अब पूर्वांचल के क्राइम की कहानी लेकर आ रही है ये वेब सीरीज़

गौरतलब है कि गुलाबो-सिताबो का निर्माण थिएटर रिलीज़ के लिए हुआ था। लेकिन लंबे समय से लॉकडाउन की वजह से सिनेमाघर बंद हैं। अभी इसके खुलने के भी कोई ख़ास आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। इस बीच इसके मेकर्स ने फ़िल्म को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ करने का फैसला लिया है। इसके अलावा शकुंतला देवी समेत कई फ़िल्में हैं, जो ऑनलाइन रिलीज़ होने वाली हैं।

chat bot
आपका साथी