Best Web Series: शकुंतला देवी स्टार जीशु सेनगुप्ता ने बताया अपनी पांच पसंदीदा वेब सीरीज़ का नाम, आप भी जानिए

Best Web Series अगर आप भी कुछ अच्छी वेब सीरीज़ देखना चाहते हैं तो यहां आपके लिए कुछ सुझाव हैं। आइए जानते हैं...

By Rajat SinghEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 07:27 AM (IST)
Best Web Series: शकुंतला देवी स्टार जीशु सेनगुप्ता ने बताया अपनी पांच पसंदीदा वेब सीरीज़ का नाम, आप भी जानिए
Best Web Series: शकुंतला देवी स्टार जीशु सेनगुप्ता ने बताया अपनी पांच पसंदीदा वेब सीरीज़ का नाम, आप भी जानिए

 नई दिल्ली, जेएनएन। Best Web Series: वेब सीरीज़ को लेकर आज कल लोगों सोशल मीडिया से लेकर निजी जीवन तक सलाह देते रहते हैं। हालांकि, इनमें से अच्छी वेब सीरीज़ छांटना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में दैनिक जागरण डॉट काम ने अमेज़न प्राइम वीडियो की अपकमिंग फ़िल्म शकुंतला देवी के एक्टर से जीशु सेनगुप्ता से उनकी पसंदीदा वेब सीरीज़ के बारे में पूछा। आप भी जानिए...

1.दिल्ली क्राइम- दिल्ली क्राइम उन वेब सीरीज़ में है, जो अधिकतक सेलेब्स को पसंद है। इससे पहले सयामी खेर भी इसे पसंदीदा बता चुकी हैं। दिल्ली क्राइम नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इसमें दिल्ली में हुए निर्भया केस के बारे में बताया गया है। इसका दूसरा सीज़न आने वाला है। दूसरे सीज़न में आईपीएस अभिषेक सिंह लीड रोल में नज़र आने वाले है। 

2. द टेस्ट- जीशु एक क्रिकेट प्रेमी है। ऐसे में उन्हें अमेज़न प्राइम वीडियो की द टेस्ट काफी पसंद आई। इस वेब सीरीज़ ऑस्ट्रेलियन टीम की कहानी दिखाई गई है। यह बताया गया है कि दुनिया की नंबर टीम कैसे टूट जाती है। इसके बाद वापस नंबर बनने के लिए क्या करती है। यह एक किस्म की डॉक्यूमेंट्री है। 

3. क्रिमनल जस्टिस- हॉटस्टार की कुछ साल पुरानी वेब सीरीज़ है। इसमें विक्रांत मेसी ने लीड रोल निभाया है। वहीं पंकज त्रिपाठी एक वकील की भूमिका में हैं। जैकी श्रॉफ़ की पहली वेब सीरीज है। इस सीरीज़ रिलीज़ के वक्त काफी पसंद किया गया था। एक सस्पेंस थ्रिलर है। हालांकि, अंडररेटेड रही है। 

4. द फैमिली मैन- द फैमिली मैन भी अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ है। इस राज एंड डीके ने बनाया है। मनोज वाजपेयी ने अपना डिजिटल डेब्यू इसी किया था। प्रियामणि और शरद केलकर जैसे एक्टर अहम भूमिका में है। सीरीज़ एक कॉमन रॉ एजेंट की कहानी है। इसको मिली सफ़लता के बाद इसका दूसरा सीज़न भी आने वाला है। 

5. हंड्रैड-  लारा दत्ता ने भी इस अपना डिजिटल डेब्यू किया। इसके लिए उन्होंने हॉटस्टार की वेब सीरीज़ हंड्रेड को चुना। लारा की वापसी सबको काफी पसंद आई। इसमें उन्होंने पुलिस वाले का किरदार निभाया है। 

chat bot
आपका साथी