साल बदल गया, उर्फी जावेद नहीं! इस बार पहनी ऐसी ड्रेस, ट्रोल्स ने कहा- चूहों ने बड़े कट लगाकर किया डिजाइन

पिछले साल उर्फी ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से कभी दिलों को धड़काया तो कभी दिलों को तोड़ा भी। अपनी अजीबो-गरीब ड्रेसेज और कपड़ों के लिए वो सोशल मीडिया में खूब ट्रोल भी होती रहीं मगर वो उर्फी ही क्या जो ट्रोल्स की परवाह करके अपने अंदाज को भुला दे।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Mon, 03 Jan 2022 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 04 Jan 2022 07:41 AM (IST)
साल बदल गया, उर्फी जावेद नहीं! इस बार पहनी ऐसी ड्रेस, ट्रोल्स ने कहा- चूहों ने बड़े कट लगाकर किया डिजाइन
Urfi Javed trolled again for her dress. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2021 विदा हो चुका है और 2022 दस्तक दे चुका है। कैलेंडर जरूर बदला है, मगर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद का अंदाजो-अदा वही है। पिछले साल उर्फी ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से कभी दिलों को धड़काया तो कभी दिलों को तोड़ा भी। अपनी अजीबो-गरीब ड्रेसेज और कपड़ों के लिए वो सोशल मीडिया में खूब ट्रोल भी होती रहीं, मगर वो उर्फी ही क्या, जो ट्रोल्स की परवाह करके अपने अंदाज को भुला दे। 2022 में भी उर्फी का वही अंदाज पूरे तेवरों के साथ जारी है।

अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो एक हाइ स्लिट गाउन पहनकर कैट वॉक करने के अंदाज में नजर आ रही हैं। काले रंग का यह स्लिट गाउन उर्फी पर खूब जंच रहा है, मगर अतिकल्पनाशीलता ने उनके इस गाउन को मजाक का पात्र बना दिया। दरअसल, इस गाउन में सामने की ओर इतने बड़े-बड़े छेद किये गये हैं कि यह काफी एक्पोजिंग हो गया है।

उर्फी ने इस रील वीडियो के साथ पूछा भी है कि कैसी दिख रही हैं। कई यूजर्स ने इसको लेकर कमेंट किये हैं। एक ने खिंचाई करते हुए लिखा कि लगता है, घर में चूहे बहुत हैं। बड़ा डिजाइन से काटते हैं। एक और यूजर ने चूहे के बारे में मालूमात की है, जिसने काटा है।  

View this post on Instagram

A post shared by Urrfii (@urf7i)

वहीं, बहुत से यूजर्स ने इमोजी के जरिए उर्फी के हॉट लुक्स की तारीफ भी की है और कुछ ने तो ट्रोल करने वालों पर ही सवाल खड़े किये हैं। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा- वाकई बहादुर और बेझिझक लड़की, जिसमें समाज को अपनी खूबसूरती दिखाने की हिम्मत है और साबित कर रही है कि आजादी जन्मसिद्ध अधिकार है, जिसे कोई मजहब, आस्था और समाज के नाम पर छीन नहीं सकता। सलाम। उर्फी जावेद ने 2021 में कई ऐसी ड्रेसेज पहनीं, जो काफी चर्चा में रहीं। खासकर सिल्वर फॉइल लपेटकर उन्होंने सोशल मीडिया में सनसनी मचा दी थी।

chat bot
आपका साथी