Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के 'गोली' को कौन कर रहा KISS, वायरल तस्वीर देख हैरान हुए फैंस

सोशल मीडिया पर भी तारक मेहता के एक्टर्स की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर शो के नाम से सैकड़ों फैन फेज बने हैं। इन्हीं में से एक फैन पेज पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर हो रही है। फैंस इस तस्वीर को देखकर हैरान हैं।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Thu, 06 Jan 2022 02:08 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jan 2022 02:08 PM (IST)
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के 'गोली' को कौन कर रहा KISS, वायरल तस्वीर देख हैरान हुए फैंस
Image Source: NIdhi Bhanushali Social media page

नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak mehta fame Goli Kush Shah Viral: तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 सालों से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। इस शो के एक्टर्स को एक दशक से ज्यादा हो गया है अपने किरदारों को जीते हुए। इस सिटकॉम में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल प्ले करने वाले बच्चे भी बड़े हो गए पर आज भी फैंस उन्हें कैरेक्टर के नाम से ही जानते हैं। चाहे टप्पू हो, गोली हो या सोनू, ये सभी लोगों के फेवरेट हैं।

वायरल हो रही तस्वीर

सोशल मीडिया पर भी तारक मेहता के एक्टर्स की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर शो के नाम से सैकड़ों फैन फेज बने हैं। इन्हीं में से एक फैन पेज पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर हो रही है। फैंस इस तस्वीर को देखकर हैरान हैं। क्योंकि टप्पू के बेस्ट फ्रेंड गोली यानि कुश शाह को कोई लड़की किस करती नजर आ रही है।  

गोली को इन्होंने किया KISS

इस वायरल तस्वीर में शो में रीता रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा शो में डॉक्टर हाथी के बेटे और टप्पू सेना के सदस्य गोली यानि कुश शाह को किस करती नजर आ रहीं हैं। दरअसल, ये तस्वीर प्रिया की शादी की है जब तारक मेहता के सारे किरदारों ने पार्टी में शिरकत की थी। इसी दौरान प्रिया ने शो के सबसे क्यूट एक्टर कुश को किस किया। 

View this post on Instagram

A post shared by Tarak Mehta is love (@tarakmehtaislove)

लोग पूछ रहे सवाल

तारक मेहता के फैन पेज पर वायरल इस तस्वीर को लेकर लोग कुश से तरह तरह के सावल कर रहे हैं। कोई कह रहा है गोली बेटा मस्ती नहीं... तो कोई कह रहा है कि कुछ तो गड़बड़ है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें ये समझ नहीं आ रहा कि तस्वीर में कुश के साथ लड़की कौन हैं।  

आई थी इनके अफेयर की खबर

बता दें कि ये शो अपने किरदारों की पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहता है। हाल ही में हेडलाइन बनी की शो में बबीताजा का किरदार निभा मुनमुन दत्ता खुद से 9 साल छोटे टप्पू यानि राज अनादकत के डेट कर रहीं हैं। हालांकि इन दोनों ने सोशल मीडिया पर इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया था। 

chat bot
आपका साथी