'तारक मेहता...' की पुरानी 'सोनू' के इस रूप को देख हैरान हुए फैंस, तस्वीर देख यूजर ने कहा - 'कतई जहर...'

निधि न सिर्फ बड़ी बल्कि बेहद ग्लैमरस हो गई हैं। निधि को आज भी लोग पुरानी सोनू के नाम से जानते हैं। निधि यानी सोनू को दर्शकों ने छोटे से बड़े होते देखा है। आज निधि बेहद बोल्ड हो चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 01:15 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 01:15 PM (IST)
'तारक मेहता...' की पुरानी 'सोनू' के इस रूप को देख हैरान हुए फैंस, तस्वीर देख यूजर ने कहा - 'कतई जहर...'
Photo Credit : Nidhi Bhanushali Instagram Photos Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। Taaraka Mehta Ka Ooltah Chashmah : 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कॉमेडी शो आज भी दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। इस शो के हर कलाकार को दर्शक आज भी बेहद पसंद करते हैं। शो के कई कलाकार दर्शकों ने छोटे से बड़ा होते देखा है। उन्हीं में एक किरदार था सोनू भिडे। 'तारक मेहता' में सोनू का किरदार एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने निभाया है। निधि आज काफी बड़ी और बेहद ग्लैमरस हो गई हैं। निधि आज भले ही एक्टिंग से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। यही नहीं, निधि को एडवेंचरस लाइफ का भी बेहद शौक है। वह अक्सर ही अपने ​एडवेंचर ट्रिप की तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक बार फिर निधि ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को लेकर निधि से फैंस तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। यहां देखें तस्वीर...

View this post on Instagram

A post shared by Nidhi Bhanushali (@_ninosaur)

सोनू भिडे यानी निधि भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। निधि की ये तस्वीर उनके एक नए ट्रिप की है। इस फोटो को शेयर करते हुए निधि ने कैप्शन में बताया है, 'वह गडबाउट तीर्थयात्री हिमाचल प्रदेश के कसौली के धुंध भरे पहाड़ों में हैं।' इसके साथ ही निधि ने बायो में इस अपने नए वीडियो का लिंक भी दिया है। फोटो में आप देख सकते हैं के निधि ने पिंक कलर टीशर्ट पहनी हुई है। वहीं, उनके बालों में काफी सारी मोटी—टी लटे नजर आ रही हैं जो कि ​काफी उलझी हुई हैं, जो हवा में उड़ते हुए दिख रहे हैं। इस तस्वीर में निधि कैमरे की तरफ देखते हुए पोज देती दिख रही हैं। वहीं, निधि के पीछे पहाड़ों का बैकग्राउंड काफी शानदार नजर आ रहा है।

बता दें के निधि भानुशाली की इस तस्वीर को भी हमेशा की तरह फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। उनकी हर तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही धड़ल्ले से वायरल हो जाती है। इस तस्वीर पर कमेंट कर फैंस निधि से तरह—तरह के सवाल पूछते दिख रहे हैं। इस पर एक यूजर ने कमेंट कर पूछा, 'फंडिंग कौन करता है टूर की....मुझे यह बताओ?' वहीं, एक ने लिखा, 'सच में चार्मिंग, कतई जहर।' वहीं, एक अन्य यूजर एक लिखता है, 'क्या बात सोनू भीडे अंकल बुला रहे हैं।' तो लिखा, 'तू क्या से क्या हो गई!'

chat bot
आपका साथी