Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की रीटा रिपोर्टर ने बॉडी शेमिंग को लेकर किया खुलासा, कहा- मेरे शरीर पर ढ़ेर सारा स्ट्रेच मार्क्स हैं, मेरी स्किन भी...

प्रिया आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुद बिकिनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में प्रिया का हॉट एंड बोल्ड लुक देखने लायक है। इन तस्वीरों में प्रिया ब्लू और वाइट चेक वाली बिकिनी हुए दिख रही हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 04:21 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 04:24 PM (IST)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की रीटा रिपोर्टर ने बॉडी शेमिंग को लेकर किया खुलासा, कहा- मेरे शरीर पर ढ़ेर सारा स्ट्रेच मार्क्स हैं, मेरी स्किन भी...
Photo Credit - Priya Ahuja Instagram Photo Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। ये शो लगभग हर उम्र के लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है। इस शो के सभी कलाकार अपनी एक्टिंग और कॉमेडी के चलते जाने जाते हैं। वहीं ये शो न सिर्फ दर्शका का मनोरंजन करता है बल्कि पड़ोसी होते हुए भी एक परिवार के तरह कैसे एक साथ रहा जाए ये भी सिखाया जात है। वहीं इन दिनों शो में रीटा रिपोर्टर यानि प्रिया आहूजा राजदा इन दिनों अपनी कुछ बोल्ड फोटो को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा रखी है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Priya Ahuja | NewBornMommy (@priyaahujarajda)

प्रिया आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुद बिकिनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में प्रिया का हॉट एंड बोल्ड लुक देखने लायक है। इन तस्वीरों में प्रिया ब्लू और वाइट चेक वाली बिकिनी हुए दिख रही हैं। वहीं उनके साथ एक तस्वीर में उनका बेटा अरदास भी बैठा नजर आ रहा है। प्रिया अपनी हर तस्वीर में अलग-अलग पोज देती दिखाई दे रही हैं।  

प्रिया आहूजा ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही अपनी बॉडी शेमिंग को लेकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है।   इस नोट में उन्होंने बताया है कि प्रेग्नेंसी के बाद उनकी बॉडी कैसे बदल गई है और अब वह कैसी दिखती हैं। प्रिया आहूजा ने लिखा, 'हां मैं हंस रही हूं क्योंकि अब मेरे पास पहले जैसी परफेक्ट बॉडी नहीं है। मेरे शरीर पर ढ़ेर सारा स्ट्रेच मार्क्स हैं,  मेरी स्किन भी लूज हो गई है और मैं थोड़ी मोटी भी हो गई हूं। लेकिन इसे मैं खूश हूं।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Priya Ahuja | NewBornMommy (@priyaahujarajda)

प्रिया ने आगे लिखा, 'मुझे अपनी बॉडी पर फिर भी गर्व है क्योंकि मैंने एक नई जिंदगी को जन्म दिया। मेरा पेट उस नई जिंदगी का 9 महीनों तक घर था। मेरे शरीर ने उसका ख्याल रखा। प्रेग्नेंसी की वजह से मेरा शरीर एकदम से बदल गया। डिलीवरी के डेढ़ साल बाद मेरी बॉडी पूरी तरह से रिकवर नहीं हो सकी। लेकिन मुझे लगता है कि यह अभी भी सुंदर हूं।' इसी के साथ ही प्रिया ने उन सभी मांओं को चीयर्स कहा जिन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया और अपनी जिंदगी से ऊपर उनकी जिंदगी को रखा।

chat bot
आपका साथी