TMKOC: 'जेठालाल' का सूटकेस देख नहीं रुक रही लोगों की हंसी, एक ने पूछा- बैग ने कौन सा नशा किया है भाई?

हाल ही में दिलीप जोशी को परिवार सहित एयरपोर्ट पर स्पॉर्ट किया। इस दौरान दिलीप जोशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा करते नजर आ रहे हैं जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Thu, 06 Jan 2022 09:32 AM (IST) Updated:Thu, 06 Jan 2022 09:32 AM (IST)
TMKOC: 'जेठालाल' का सूटकेस देख नहीं रुक रही लोगों की हंसी, एक ने पूछा- बैग ने कौन सा नशा किया है भाई?
Image Source: Taraak Mehta Fan page on Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी का सबसे पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने लीड किरदार जेठालाल के बिना अधूरा है। जेठालाल के रोल में दिलीप जोशी अपनी कॉमिक टाइमिंक के लिए जाने जाते हैं। अपने एक्सप्रेशन और बबीताजी के लिए दीवानगी के चलते जेठालाल ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। इनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं।

एयरपोर्ट पहुंचे दिलीप जोशी

हाल ही में दिलीप जोशी को परिवार सहित एयरपोर्ट पर स्पॉर्ट किया। इस दौरान दिलीप जोशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा करते नजर आ रहे हैं जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। लोग इस वीडियो पर बड़े मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। 

वायरल हो रहा ये वीडियो

पिछले 13 सालों से शो में जेठालाल बन रहे दिलीप जोशी ने लगता है इस किरदार को पूरी तरह आत्मसात कर लिया है। एयरपोर्ट पर दिलीप जोशी ने कुछ ऐसा किया जिससे लगता है कि वो खुद में से टप्पू के पापा और जेठया को बाहर नहीं निकाल पाते। एयरपोर्ट से बहार निकलते हुए दिलीप जोश के हाथ में एक ट्रॉली बैग था। मीडिया के कैमरों को देखते ही दिलीप इस बैग को कभी इधर ड्रैग करते कभी उधर। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। फैंस अब बड़े फनी रिएक्शन दे रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

लोग कर रहे फनी कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा, बैग अभी भी हैंगओवर में है। दूसरे ने कमेंट किया, सूटकेस की हालत क्या कर दी। एक कमेंट जिसने सबका ध्यान खींचा वो है, बैग ने कौन सा नशा कर लिया भाई? वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, जेठाभाई आप को बस कमाल करते हैं।

हाल में हुई है बेटी की शादी

बता दें कि दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी ने पिछले महीने ही सात फेरे लिए हैं। हमेशा खबरों से दूर रहने वाली नियति तब न्यूज हेडलाइन बन गईं जब उन्होंने ग्रे हेयर के साथ शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं। हालांकि तारक मेहता के इस एक्टर का कहना था कि ये उनकी बेटी की च्वाइस है।

chat bot
आपका साथी