पेरेंटिंग पर किताब लिख चुकीं सोनाली बेंद्रे अब करेंगी बच्चों का टॉक शो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे जल्द ही एक टॉक शो का हिस्सा बनी नजर आएंगी। यह शो पेरेंटिंग पर बेस्‍ड होगा। सोनाली बेंद्रे ने पेरेंटिंग पर एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम है 'द मॉडर्न गुरुकुल: माय एक्सपरिमेंट विद पेरेन्टिंग'।

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 30 Mar 2016 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 30 Mar 2016 08:23 AM (IST)
पेरेंटिंग पर किताब लिख चुकीं सोनाली बेंद्रे अब करेंगी बच्चों का टॉक शो

मुंबई। पेरेंटिंग पर किताब लिखने के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे बच्चों पर बेस्ड एक टॉक शो भी करेंगी। सोनाली बेंद्रे ने भी एक किताब लिखी है, जिसका नाम है 'द मॉडर्न गुरुकुल: माय एक्सपरिमेंट विद पेरेन्टिंग'।

सोनाली ने इसमें खुद के मां बनने के अनुभव को सभी के साथ शेयर किया है। एक्ट्रेस को एक नए टॉक शो के लिए लिया गया है। यह पेरेन्ट्स और बच्चों पर फोकस होगा। इसमें जीवन के विभिन्न आयामों पर बात होगी।'

अलग हो चुके रितिक-सुजैन ने बेटे रेहान को कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश

सूत्र ने बताया, 'एक्ट्रेस मेकर्स के साथ अपने सुझाव और सोच को भी शेयर कर रही हैं। शो पर कॉमन लोग पैरेन्टिंग के दौरान अपने अनुभव और चुनौतियों को सभी के साथ शेयर कर सकेंगे। बच्चों को बड़ा करने में उन्हें क्या-क्या दिक्कतें आईं।'

मेकर्स के करीबी सूत्र ने बताया, 'प्रमुख चैनल ने इस शो को ऑन एयर दिखाने के लिए अपनी रुचि दर्शाई है। यह प्राइम टाइम स्लॉट में हफ्ते में एक बार इसका प्रसारण होगा। शो पर कई सेलेब्रिटीज भी आएंगी और पैरेन्टिंग के दौरान हुए अपने अनुभव सभी के साथ शेयर करेंगी।'

माधुरी दीक्षित अब इस डांस शो के इंडियन वर्जन को जज करती आएंगी नजर

हालांकि शो को लेकर अभी अधिकृत घोषणा होनी है, लेकिन हां सोनाली के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी