Shweta Tiwari को कोर्ट से झटका, अभिनव कोहली को मिली बच्चे से मिलने की अनुमति, पढ़ें पूरी खबर

Shweta Tiwari के पति अभिनव कोहली ने कहा जी हां यह बात सही हैl यह मेरे लिए राहत की खबर हैl मैं पिछले कई समय से एक कठिन लड़ाई लड़ रहा थाl मैं मेरे बेटे से 11 महीने से नहीं मिला हूंl अब मैं उससे मिल पाऊंगाl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 07:14 AM (IST)
Shweta Tiwari को कोर्ट से झटका, अभिनव कोहली को मिली बच्चे से मिलने की अनुमति, पढ़ें पूरी खबर
Shweta Tiwari के पति अभिनव कोहली ने पत्नी और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज किया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के पति अभिनव कोहली को कोर्ट से राहत मिल गई हैl कोर्ट ने उन्हें अपने बेटे रेयांश से मिलने और बात करने की अनुमति दे दी हैl इसके चलते अभिनव कोहली काफी खुश हैं और उन्होंने न्यायालय का आभार व्यक्त किया हैl अभिनव कोहली को राहत मुंबई उच्च न्यायालय ने दी हैl कोर्ट ने अभिनव कोहली को सामान्य दिनों में आधे घंटे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात करने की अनुमति दी हैl वहीं वीकेंड पर 2 घंटे मिलने के लिए भी समय दिया हैl

इससे पहले दिसंबर में अभिनव कोहली ने पत्नी और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज किया थाl उन्होंने आरोप लगाया था कि श्वेता तिवारी उन्हें अपने बच्चे से मिलने नहीं दे रही हैl साथ ही उन्होंने अपने बेटे की कस्टडी भी मांगी थीl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने बच्चे से मिलने दिया जाएl

 

View this post on Instagram

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024)

कोर्ट ने अभिनव कोहली को वीकेंड पर 2 घंटे के लिए बेटे से मिलने की अनुमति दी हैl वहीं वह अपने बेटे से हर दिन आधे घंटे फोन पर बात कर सकते हैंl कोर्ट ने यह भी कहा कि दोनों अपने बेटे की कस्टडी के लिए फैमिली कोर्ट में लड़ सकते हैंl कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, 'हमारा विश्वास है कि दोनों वादी असल जीवन में जो भूमिका निभाते हैं, वह अच्छे अच्छे बेटे के लिए भी निभाएंगेl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024)

इस बारे में जब अभिनव कोहली से बात की गई, तब उन्होंने कहा, 'जी हां, यह बात सही हैl यह मेरे लिए राहत की खबर हैl मैं पिछले कई समय से एक कठिन लड़ाई लड़ रहा थाl मैं मेरे बेटे से 11 महीने से नहीं मिला हूंl अब मैं उससे मिल पाऊंगाl मैं इसे अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकताl यह मेरे लिए शुरुआत हैl मुझे बहुत आगे जाना हैl मैं अपने बेटे से रोज मिलना चाहता था लेकिन इसके लिए संघर्ष करना होगाl यह मेरे लिए जीत नहीं है, यह मेरे बेटे की जीत हैl वह मेरे और श्वेता के बीच की लड़ाई जीता हैl रेयांश को अपने पिता से मिलने का मौका मिलेगा।'

chat bot
आपका साथी