बिग बॉस का पहला सवाल, बताइये इसमें से कितने नाम सही हैं जनाब

सलमान खान अपने अंदाज़ में इस 11 सीज़न को भी इंट्रेस्टिंग बनाने की कोशिश करेंगे। शो वीकेंड में 9 बजे रात और बाकी दिनों में साढ़े 10 बजे रात को दिखाया जाएगा।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Tue, 26 Sep 2017 02:01 PM (IST) Updated:Wed, 27 Sep 2017 11:13 AM (IST)
बिग बॉस का पहला सवाल, बताइये इसमें से कितने नाम सही हैं जनाब
बिग बॉस का पहला सवाल, बताइये इसमें से कितने नाम सही हैं जनाब

मुंबई। "पड़ोसी आ रहे हैं बजाने आपके बारह " लेकिन वैसे ये बिग बॉस है ग्यारह, जिसकी शुरुआत एक अक्टूबर से हो रही है। शो के लिए पिछले कई महीनों से अलग अलग नाम चल रहे हैं लेकिन लॉन्च से पहले कई तरह के नामों की लिस्ट भी बाहर आ चुकी है। 

हालांकि कलर्स चैनल की तरफ़ से अभी किसी के नाम की घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक कुछ नाम ऐसे सामने आये हैं। इनमें से एक नाम ' ढिंचैक पूजा ' का है। यू ट्यूब पर अपने अतरंगी पैतरों और सॉन्ग वीडियोज़ के चलते बेहद फेमस हो चुकी दिल्ली की पूजा जैन बिग बॉस में आ सकती हैं।

A post shared by Dhinchak Pooja (@dhinchak_pooja_) on May 18, 2017 at 9:15am PDT

छोटे परदे के शो भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी बनी और बाद में निर्माता पर संगीन आरोप लगाने के कारण विवादों में आई शिल्पा शिंदे का नाम भी इसमें शामिल है। एम टीवी स्प्लिट्सविला के विजेता प्रियंक शर्मा, टीवी शो बद्तमीज़ दिल और नागार्जुन के पीरल वी पुरी, हीबा नवाब , अस्मिता सूद, फिल्म नीरजा में निगेटिव रोल निभाने वाले अबरार ज़हूर , इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों के कारण चर्चा में रहने वाली एमटीवी वीजे बेनफ्शा सूनावाला और अमेरिका में बसी मॉडल हालिमा मटलुब का भी नाम इस लिस्ट में शामिल बताया जा रहा है।

Ben making 100 problems seem worthless with a smile, or whatever that is. #classicben #whattaplaya

A post shared by Benafsha Soonawalla (@benafshasoonawalla) on Sep 24, 2017 at 9:25am PDT

स्वरागिनी की हेली शाह का नाम भी तेज़ी से उछला है। हाल ही में बिग बॉस की गॉसिप करने वाली पिंकी पड़ोसन का एक प्रोमो भी जारी किया गया है। 'शॉपकीपर' के किरदार के कारण बहुत फेमस हुए गौरव गेरा शो में गॉसिप गर्ल बनेंगे।

Meet #PinkyPadosan! She's got all the neighborhood gossip & more! #BB11 pic.twitter.com/YZHZFa2HUg— COLORS (@ColorsTV) September 25, 2017

यह भी पढ़ें:चीनी बॉक्स ऑफ़िस होगा तहस नहस: रजनीकांत-अक्षय का ये प्लान है ही इतना तूफ़ानी

 

सलमान खान अपने अंदाज़ में इस 11 सीज़न को भी इंट्रेस्टिंग बनाने की कोशिश करेंगे। शो वीकेंड में 9 बजे रात और बाकी दिनों में साढ़े 10 बजे रात को दिखाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी