Bigg Boss 14 TRP Ratings: टीआरपी चार्ट में सलमान खान के शो बिग बॉस 14 का बुरा हाल, नहीं पहुंचा टॉप फाइव में

Bigg Boss 14 TRP Ratings रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुपमा पहले नंबर पर हैl दूसरे पायदान पर कुंडली भाग्य हैl तीसरे पायदान पर कुमकुम भाग्य है और चौथे स्थान पर छोटी सरदारनी हैंl वहीं पांचवें स्थान पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:43 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:43 PM (IST)
Bigg Boss 14 TRP Ratings: टीआरपी चार्ट में सलमान खान के शो बिग बॉस 14 का बुरा हाल, नहीं पहुंचा टॉप फाइव में
यह देखने लायक होगा कि बिग बॉस 14 की टीआरपी बढ़ाने के लिए किस प्रकार का रणनीति अपनाई जाती हैंl

नई दिल्ली, जेएनएनl टीआरपी रेटिंग के अनुसार बिग बॉस 14 अभी तक टॉप 5 में जगह नहीं बना पाया हैl जबकि टीवी कलाकार रूपाली गांगुली अभिनीत शो 'अनुपमा' नंबर वन की पोजीशन पर पहुंच गया हैंl बिग बॉस 14 जब से शुरू हुआ हैl तब से इसकी टीआरपी बढ़ाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैंl शो के प्रतियोगी लोगों का मनोरंजन करने के लिए कई प्रकार की चीजें कर रहे हैंl

हालांकि इसके बाद भी यह शो टॉप फाइव में जगह नहीं बना पाया हैl इस हफ्ते जारी हुई टीआरपी चार्ट में बिग बॉस का नामोनिशान नहीं हैl बिग बॉस 14 सलमान खान होस्ट कर रहे हैं और इसे अभी तक अच्छी टीआरपी नहीं मिली हैl जो कि अपेक्षित हैl

 

View this post on Instagram

@pavitrapunia_ ke nomination ka kaanta aaj bhi chubh raha hai @eijazkhan ko! Watch this face off tonight at 10:30 PM. Catch it before TV on @vootselect. @beingsalmankhan #BiggBoss #BiggBoss14 #BiggBoss2020 #BB14

A post shared by Colors TV (@colorstv) on Oct 22, 2020 at 12:33am PDT

एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार टीवी कलाकार रूपाली गांगुली अभिनीत 'अनुपमा' टॉप पोजीशन पर बना हुआ है और इसमें धीरज धुपर के शो कुडली भाग्य को पछाड़ दिया हैl रिपोर्ट में कहा गया है कि 'अनुपमा' पहले नंबर पर बरकरार हैl दूसरे पायदान पर 'कुंडली भाग्य' हैl तीसरे पायदान पर 'कुमकुम भाग्य' है और चौथे स्थान पर 'छोटी सरदारनी' हैंl वहीं पांचवें स्थान पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हैl ऐसा लगता है कि बिग बॉस 14 के प्रतियोगियों को आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगीl खासकर तब जब तूफानी सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान शो से बाहर हो गए हैंl

 

View this post on Instagram

“Love sometimes comes like a dream .... and leaves like a nightmare......” #happymoments from #anuraj before the big reveal on the 19th October ..... Keep watching Anupamaa 🙏🏻 10 pm Monday to Saturday only on @starplus #love #betrayal #heartbroken #hope @rajan.shahi.543 @directorskutproduction @sudanshu_pandey @teamgolecha #newbeginnings #anupamaa #rupaliganguly #jaimahakal #jaimatadi ❤️ Pic courtesy @i_m_sidi15

A post shared by Rups (@rupaliganguly) on Oct 14, 2020 at 3:45am PDT

अब देखना होगा कि शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए किस प्रकार का रणनीति अपनाई जाती हैंl शो में कई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी की जा सकती है लेकिन क्या उनसे शो की टीआरपी बढ़ेगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगाl शो से अब तक सारा गुरपाल और शहजाद देओल बाहर हो चुके हैंl इसके अलावा एजाज खान और पवित्रा पूनिया खतरे में हैं और कभी भी शो से बाहर हो हो सकते हैंl 

chat bot
आपका साथी