ऐसे हुई थीं रुपाली गांगुली 'अनुपमां' के लिए सिलेक्ट, ऑडिशन वीडियो हुआ वायरल

बीते कुछ समय से टीआरपी में इस शो को स्टार प्लस का ही धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में पछाड़ रहा है। हालांकि अनुपमां की फैन फॉलोइंग और पॉपुलैरिटी का इस पर कोई असर नहीं हुआ। इस धारावाहिक में अनुपमां का किरदार अभिनेत्री रुपाली गांगुली निभा रही हैं।

By Pratiksha RanawatEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 03:46 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 03:46 PM (IST)
ऐसे हुई थीं रुपाली गांगुली 'अनुपमां' के लिए सिलेक्ट, ऑडिशन वीडियो हुआ वायरल
रुपाली गांगुली की तस्वीर, फोटो साभार: Instagram

 नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे का सबसे पसंदीदा शो 'अनुपमां' अपनी अलग कहानी और इसके किरदारों की वजह से टॉप पर बना रहता है। बीते कुछ समय से टीआरपी में इस शो को स्टार प्लस का ही धारावाहिक 'गुम है किसी के प्यार' में पछाड़ रहा है। हालांकि अनुपमां की फैन फॉलोइंग और पॉपुलैरिटी का इस पर कोई असर नहीं हुआ। इस धारावाहिक में अनुपमां का किरदार अभिनेत्री रुपाली गांगुली निभा रही हैं।

अनुपमां के किरदार में रुपाली को खूब पसंद किया जा रहा है। अब हाल ही में रुपाली गांगुली का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो शो के लिए ऑडिशन दे रही हैं। रुपाली का ये वीडियो क्लिप उनके एक फैनपेज ने शेयर किया है। वीडियो में रुपाली अनुपमां के किरदार की तरह ही तैयार हैं और शो के लिए ऑडिशन दे रही हैं। रुपाली ने अपने ऑडिशन में ही बता दिया ता कि इस किरदार को उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता था।

इंस्टाग्राम पर anupamaafandm नाम से रुपाली गांगुली का एक फैनपेज है। इस फैनपेज ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अनुपमां ऑडिशन। पूरी तरह से अनदेखा वीडियो। बहुत ही वास्तविक ऑडिशन। हम अनुपमां को प्यार करते हैं।' ये ऑडिशन क्लिप रुपाली के फैंस को भी खूब पसंद आ रही है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by 𝓐𝓷𝓾𝓹𝓪𝓶𝓪𝓪❤️ (@anupamaafandm)

बात करें शो की तो इन दिनों शो में वनराज और अनुपमां का डिवोर्स हो गया है। डिवोर्स के बाद अनुपमा अपनी जिंदगी जी रही हैं और वनराज और काव्या शादी करने वाले हैं। तो वहीं अनुपमा की रिपोर्ट्स आने के बाद पता चला है कि उन्हें कैंसर है। जिसके लिए जल्द ही अनुपमा की सर्जरी होने वाली है। फिलहाल वनराज और काव्या की शादी का सीक्वेंस चल रहा है जिससे वनराज के घरवाले जरा भी खुश नहीं हैं। तो वहीं इस शादी से खुद वनराज भी खुश नहीं है। 

बता दें कि रुपाली गांगुली टेलीविजन की प्रचलित अभिनेत्री हैं। रुपाली ने 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में मॉनिशा का किरदार निभाया था। इस किरदार को निभाने के बाद रुपाली काफी मशहूर हो गई थीं। इसके अलावा रुपाली, 'परवरिश', 'बिग बॉस', 'एक पैकेट उम्मीद' और 'बा बहू और बेबी' जैसे धारावाहिकों में काम किया है। इन दिनों रुपाली स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'अनुपमां' में मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। इस धारावाहिक को दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है।

अनिरुद्ध दवे ने अस्पताल से पत्नी को किया बर्थडे विश, फैमिली फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

chat bot
आपका साथी