टीवी शो में शिष्यों ने रेमो डिसूजा को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट

रेमो डिसूजा इस मान-सम्मान को देखकर बेहद खुश हैं। रेमो अपने स्टूडेंट्स को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 08 Aug 2016 04:11 PM (IST) Updated:Mon, 08 Aug 2016 04:24 PM (IST)
टीवी शो में शिष्यों ने रेमो डिसूजा को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट

मुंबई। कॉरियोग्राफर रेमो डिसूजा इन दिनों स्टार प्लस के शो डांस प्लस में सुपर जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं।रेमो ने हमेशा ही अपने जूनियर्स को मेंटर किया है।

यही वजह है कि वो अपने गुरु के फैन हैं। खासतौर से इसी शो में जज की कुर्सियों पर बैठे शक्ति, पुनीत और धर्मेश के डांसिंग गुरु रेमो ही हैं। उन्होंने ही लगातार उनको ग्रूम किया है। इसलिए जब भी मौका मिलता है वह अपने गुरु को सरप्राइज देने से नहीं चूकते। सो डांस प्लस के मंच पर उन्होंने जम कर धमाल किया है। दरअसल, वे सभी मिल कर स्टेज पर गए और उन्होंने रेमो को को फ़्लैश मॉब के माध्यम से ट्रिब्यूट दिया। इस तरह का सरप्राइज पाकर रेमो बहुत खुश थे।

पहले कभी नहीं देखा होगा भारती सिंह का ये अंदाज

बकौल रेमो मैं इनका इतना प्यार देख कर बहुत खुश होता हूं। ये सारे बच्चे मेरे स्टूडेंट्स नहीं हैं। मेरी जिंदगी हैं। ये कहते हैं कि इन्होंने मेरी वजह से यह सफलता हासिल की है। जबकि मैं मानता हूं कि मैं जो कुछ भी हूं इनकी वजह से हूं। वाकई गुरू-शिष्य का ये रिलेशन काफी इमोशनल है।

chat bot
आपका साथी