Mujhse Shaadi Karoge: जब शो में कंटेस्टेंट्स फोड़ने लगे एक दूसरे के सिर पर बोतलें, Video हो रहा तेजी से वायरल

रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में पारस छाबड़ा जहां अपने लिए दुल्हन तलाश कर रहे हैं। वहीं शहनाज गिल खुद के लिए दूल्हा।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 11:40 AM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 10:18 AM (IST)
Mujhse Shaadi Karoge: जब शो में कंटेस्टेंट्स फोड़ने लगे एक दूसरे के सिर पर बोतलें, Video हो रहा तेजी से वायरल
Mujhse Shaadi Karoge: जब शो में कंटेस्टेंट्स फोड़ने लगे एक दूसरे के सिर पर बोतलें, Video हो रहा तेजी से वायरल

नई दिल्ली, जेएनएन। 'बिग बॉस 13' के खत्म होने के बाद अब उसी तरह का ड्रामा पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के शो 'मुझसे शादी करोगे' में देखने को मिल रहा है। इस शो में रोजाना कुछ न कुछ ड्रामे रोज हो रहे हैं। आपको बता दें कि ये शो 'बिग बॉस' को हर मामले में बराबर की टक्कर दे रहा है। फिर चाहे वो ड्रामे में हो या फिर मारपीट में। हाल ही में शो में कुछ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आए जिन्होंने बताया कि शो के अंदर उन्हें कौन सा कंटेस्टेंट फेक लगा है। इस दौरान जिस कंटेस्टेंट को दूसरा कंटेस्टेंट फेक लगा, उन्हें उसके सिर पर बोतल फोड़नी थी।

 

View this post on Instagram

Ghar mein @welcometogauthamcity ke aane par wild card entries ne kiye outsider point of view se kuch revelations. Dekhiye aaj on #MujhseShaadiKaroge by tuning into #Colors at 10:30 PM. #ParasKiShaadi #ShehnaazKiShaadi Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on Mar 13, 2020 at 3:34am PDT

रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में पारस छाबड़ा जहां अपने लिए दुल्हन तलाश कर रहे हैं। वहीं शहनाज गिल खुद के लिए दूल्हा। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे के सिर पर बोतलें फोड़ी। वहीं पारस और शहनाज ये सब देखते रह गए। इस घटना ने शो के सभी लोग हैरान रह गए। बात दें कि ऐसा नजारा तो 'बिग बॉस' के घर में भी देखने को नहीं मिला। 

आपको बता दें कि शो को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। खबर आ रही है कि ये शो बंद हो रहा है। द खबरी ने दावा किया है कि ये शो 20 मार्च तक ऑफएयर होने वाला है। शो को अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही है जिस वजह से इस शो को बंद करने का फैसला किया गया है। खबर ये भी आ रही है कि इस शो को 'इश्क में मरजावां' का सेकंड सीजन रिप्लेस करेगा। 'इश्क में मरजावां 2' 23 मार्च से शुरू होने वाला है। अब द खबरी की ये रिपोर्ट कितनी सच है ये तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा।

chat bot
आपका साथी