Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी ने नए लुक की नई तस्वीरें, दिखीं काफी ग्लैमरस

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा शो एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 09:44 AM (IST)
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी ने नए लुक की नई तस्वीरें, दिखीं काफी ग्लैमरस
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी ने नए लुक की नई तस्वीरें, दिखीं काफी ग्लैमरस

नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी जगत के मशहूर कार्यक्रम तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने किरदारों को वजह से काफी पसंद किया जाता है। सीरियल के किरदार अपनी अलग अलग यूएसपी की वजह से दर्शकों को पसंद आते हैं और कॉमेडी करने में कामयाब रहते हैं। वहीं, बबीता जी का किरदार थोड़ा अलग है और ग्लैमरस लुक की वजह से भी काफी पसंद किया जाता है।

बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की खास बात ये है कि वो असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं और शो के साथ ही अपनी तस्वीरों की वजह से खबरों में रहती हैं। बुधवार को ही एक एक्ट्रेस ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो काफी ग्लैमरस और सुंदर लग रही हैं। उनके फैंस भी उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक अटायर में अपनी फोटो शेयर की हैं, जिसमें वो काफी खुबसूरत लग रही हैं।

 

View this post on Instagram

VIBING 🌟🌟⚡☄ . . #postoftheday #portraitphotography #instagood #vibing #vibinghigh

A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻‍♀️🦋 (@mmoonstar) on Jul 22, 2020 at 3:21am PDT

यह फोटो उनके फैंस को पसंद आ रही है, इसका अंदाजा आप इससे भी लगा सकते हैं कि कुछ ही घंटों में उनकी फोटो को लाखों लाइक मिल गए हैं। उनकी फोटो पर काफी प्रतिक्रिया भी आ रही हैं, जिसमें लोग एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, अगर शो की बात करें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग शुरू हो गई है और शो की कास्ट सोशल मीडिया के जरिए इसकी अपडेट दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

Old pictures but the amount of love showered till today is still the same. Or maybe more 🙏🙌❤. Blessed !! 😇 . . #gratitudedaily #gratitude #blessed #work #lovemywork #loveyourself #savehearts #supporthearts

A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻‍♀️🦋 (@mmoonstar) on Jul 17, 2020 at 6:15am PDT

बता दें कि इस महीने शो को 12 साल होने वाले हैं और 12 साल होने के मौके पर पहले खास एपिसोड शूट किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। माना जा रहा है कि शूटिंग शुरू होने के साथ ही सबसे पहले सेलिब्रेशन एपिसोड भी शूट किया जा सकता है। अब देखना है कि तारक मेहता के उल्टा चश्मा के नए एपिसोड कब से शुरू होते हैं और शो में क्या कुछ नया देखने को मिलता है...

chat bot
आपका साथी