Kaun Banega Crorepati 10: कंटेस्टेंट ने बयां की डिप्रेशन की कहानी, बिग बी ने दी ये खास सलाह

Kaun Banega Crorepati 10 हाल ही में शो के मंच पर एक ऐसे शख्स पहुंचे जो एक साल पहले डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं। इस कंटेस्टेंट ने शो के मंच पर हर किसी के सामने अपनी आपबीती सुनाई।

By Ifat QureshiEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 06:55 PM (IST)
Kaun Banega Crorepati 10: कंटेस्टेंट ने बयां की डिप्रेशन की कहानी, बिग बी ने दी ये खास सलाह
Kaun Banega Crorepati 10: कंटेस्टेंट ने बयां की डिप्रेशन की कहानी, बिग बी ने दी ये खास सलाह

नई दिल्ली जेएनएन। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति 10' में देश के अलग- अलग शहरों से लोग करोड़पति बनने की उम्मीद लेकर आते हैं। हाल ही में शो में वाराणसी का एक स्टूडेंट अभिषेक दुबे हॉटसीट पर विराजमान हुए। अभिषेक ने अमिताभ बच्चन से बातचीत के दौरान अपने डिप्रेशन पर खुलकर बात की है।

शो के होस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान अभिषेक का परिचय देते हुए शिक्षा के नजरिए को बदलने की बात कही थी। अमिताभ कहते हैं, 'क्यों ना हमारे टीचर, पैरेंट और स्टूडेंट्स स्वयं इस ओर कदम बढ़ाएं कि हम कैसे शिक्षा को दबाव बनने से मुक्त कर दें'।

यह भी पढ़ें: Kiku Sharda Shocking Revelation: एक चाय और कॉफी का बिल 78 हजार, जानें फिर क्या हुआ

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Our Hotseat Contestants tonight are playing not only to prove a point to society but also to prove themselves. Watch them play and see how far they make it in the game on #KBC, tonight at 9 PM @amitabhbachchan @only_shivansh

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on Sep 5, 2019 at 4:10am PDT

आगे अमिताभ कंटेस्टेंट अभिषेक से आपबीती सुनाने की गुजारिश करते हैं। अभिषेक बताते हैं, 'उन्होने पिछले साल पहली बार नीट का एग्ज़ाम दिया था, जिसमें मेरा नहीं हुआ था, जिसके कारण मैं ना उम्मीद हो गया था, मैं फास्टफूड का शौकीन हूं लेकिन मेंने वो धीरे धीरे खाना बंद कर दिया था, मेरा इंट्रेस्ट खत्म होने लगा था, मुझे लोग बुरे लगने लगे थे, किसी की सक्सेस हमें पसंद नहीं आती थी, कि ये कैसे हो गया, मैरे 100 प्रतिशत देने के बावजूद भी लोग मुझे ही दोश देते थे'।

आगे अभिषेक कहते हैं 'ये लाइफ है आप हर चीज़ को ट्राई करते हैं, कभी आप फैल होते हैं, कभी नहीं, ये लाइफ है इसे अपनाना चाहिए, और आगे बढ़ना चाहिए'।

आपको बता दें कि अभिषेक दुबे ने बुधवार को अपने खेल की शुरुआत की थी। अब तक वे 10,000 रुपये जीत चुके हैं, लेकिन समय समाप्ति के कारण वे आज अपने खेल को जारी रखेंगे। अभिषेक ने अभी तक अपनी किसी भी लाइफ लाईन का प्रयोग नहीं किया है।

chat bot
आपका साथी