मिलिए करम राजपाल की जिंदगी में आई नई खुशी से!

खबर ये है कि वो इस लड़की को काफी समय से डेट कर रहे थे, लेकिन उन्होंने मीडिया में ये खबर पहुंचने ही नहीं दी थीं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2016 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2016 06:21 PM (IST)
मिलिए करम राजपाल की जिंदगी में आई नई खुशी से!

मुंबई। स्टार प्लस के शो 'मेरे अंगने में' में लीड किरदार निभा रहे करम राजपाल इन दिनों बेहद खुश हैं। यूं तो वो सेट पर भी खूब मस्ती करते हैं, और उन्हें हर कोई पसंद करता है।

इस बार उनकी ख़ुशी की वजह कुछ और है। वजह ये है कि उन्हें रियल लाइफ में भी उनका प्यार मिल गया है। और वे इसी बात से बेहद खुश हैं। करम की जिंदगी में एक नई लड़की आ गयी है। हालांकि खबर ये है कि वो इस लड़की के साथ काफी समय से डेट कर रहे थे, लेकिन उन्होंने मीडिया में ये खबर पहुंचने ही नहीं दी थी, लेकिन करम ने अब इंस्टाग्राम पर तस्वीर डालकर खुलासा कर दिया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है- मेरे साथ होने वाली सबसे खूबसूरत बात।

रश्मि देसाई ने मुंहबोले बाई मृणाल को बांधी राखी, देखें तस्वीर

The beautiful thing ever happened to me @shivaleekaoberoi

A photo posted by karam Rajpal (@karamrajpal) on Aug 17, 2016 at 10:12pm PDT

अब आपको बताते हैं, कि करम की जिंदगी में आई ये खूबसूरत बात कौन है? ये हैं शिवालिका ओबेरॉय। खबर है कि शिवालिका साजिद नाडियाडवाला की कंपनी में बतौर असिस्टेंट निर्देशक के रूप में जुड़ी हैं। इससे पहले करम अपनी बचपन की दोस्त को डेट कर रहे थे।
chat bot
आपका साथी