कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने किया खुलासा, किसी अमीर लड़के के बजाए कॉमेडियन से क्यों की शादी?

कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स के शो में उसी अंदाज में नजर आएंगे जैसे द कपिल शर्मा शो में दिखते हैं। कुछ वो अपनी खिंचाई करेंगे तो कुछ दूसरे उनकी खिंचाई करते दिखेंगे। अहम बात यह है कि इस शो में कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ और मां भी मौजूद रहेंगी।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Mon, 10 Jan 2022 03:13 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jan 2022 07:27 AM (IST)
कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने किया खुलासा, किसी अमीर लड़के के बजाए कॉमेडियन से क्यों की शादी?
Kapil Sharma with wife Ginni Chatrath. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। द कपिल शर्मा जैसे बेहद लोकप्रिय कॉमेडी शो के जरिए मनोरंजन करने वाले कपिल शर्मा अब अपनी डिजिटल पारी शुरू करने जा रहे हैं। कपिल का डिजिटल डेब्यू नेटफ्लिक्स के शो कपिल शर्मा- आई एम नॉट डन येट से होगा, जिसमें वो अपने स्टैंड-अप कॉमेडी एक्ट से एंटरटेन करने वाले हैं। शो में कपिल कुछ-कुछ उसी अंदाज में नजर आएंगे, जैसे द कपिल शर्मा शो में दिखते हैं। कुछ वो अपनी खिंचाई करेंगे तो कुछ दूसरे उनकी खिंचाई करते दिखेंगे। अहम बात यह है कि इस शो में कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ और मां भी श्रोताओं के बीच बैठी नजर आएंगी। वहीं, भारती सिंह, रोशेल राव, सुदेश लहरी और कीथ सिकेरा भी दर्शकों के बीच मौजूद रहेंगे। 

कपिल का यह शो 28 जनवरी को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाला है, जिसका नया वीडियो उन्होंने साझा किया है। इस वीडियो में कपिल ट्विटर वाले किस्से के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते दिखते हैं। वीडियो की शुरुआत में कपिल जोक कहते हैं- अमृतसर में तीन चीजें बेहद मशहूर हैं। वाघा बॉर्डर, गोल्डन टेम्पल और दोनों के बीच खड़े कुलचे वाले। मगर, कुलचे वालों को एक डर हमेशा सताता रहता है। कहीं कोई अचानक रात को आठ बजे आकर कुलचे के ठेले ना बंद करवा दे। इसके बाद कपिल खास अंदाज में कहते हैं- मितरों...।

कपिल आगे कहते हैं कि यह जो लाइन है, आई एम नॉट डन येट, मेरे ऊपर काफी फिट होती है। इस लाइन को शीशे के सामने खड़े होकर बार-बार दोहरा रहा था। पीछे से मेरी वाइफ ने तकिया फेंककर मारा, डेढ़ साल में दो बच्चे हो गये, वॉट्स योर प्लान।

Have you guys seen this ? Releasing on 28th jan on @NetflixIndia 🥳🥳🥳 @beingu_studios @Banijayasia @GoswamiAnukalp #kapilsharmaonnetflix #IAmNotDoneYet pic.twitter.com/CR9Vr1ytqg

— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 10, 2022

कपिल आगे अपनी पत्नी गिन्नी से पूछते हैं कि एक स्कूटर वाले लड़के से क्या सोचकर प्यार किया था। इस पर गिन्नी जवाब देती हैं- पैसे वाले से सभी प्यार करते हैं, मैंने सोचा एक गरीब लड़के का भला कर दो। कपिल अपनी ट्विटर कंट्रोवर्सी पर भी मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हैं। 

chat bot
आपका साथी