ITA Awards 2021: सुरभि चांदना और धीरज धूपर बने सबसे मशहूर कलाकार, कियारा आडवाणी की 'गिल्टी' ने भी मचाया धमाल, देखें पूरे अवॉर्ड लिस्ट

अभिनेत्री सुरभि चांदना को एकता कपूर के सीरियल नागिन 5 के लिए सबसे मशहूर अभिनेत्री का खिताब मिला है। वहीं धीरज धूपर और सुधांशु पांडे को सीरियल अनुपमा और कुंडली भाग्य के लिए मशहूर अभिनेता का पुरस्कार मिला है।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 12:45 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 12:45 PM (IST)
ITA Awards 2021: सुरभि चांदना और धीरज धूपर बने सबसे मशहूर कलाकार, कियारा आडवाणी की 'गिल्टी' ने भी मचाया धमाल, देखें पूरे अवॉर्ड लिस्ट
टीवी अभिनेत्री सुरभि चांदना और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म गिल्टी, Instagram : officialsurbhic/ kiaraaliaadvani

नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे के सबसे चर्चित इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड्स ( ITA Awards) की घोषणा हो चुकी है। इस 20वां आईटीए अवॉर्ड्स शो का आयोजन रविवार को मुंबई में किया गया था। अनु रंजन और शशि रंजन द्वारा स्थापित आईटीए अवॉर्ड्स शो में तमाम चैनलों के टीवी शोज और अभिनेताओं को अपने प्रदर्शन के आधार पर नामांकित कर उन्हें सम्मानित किया जाता है। अभिनेत्री सुरभि चांदना को एकता कपूर के सीरियल नागिन 5 के लिए सबसे मशहूर अभिनेत्री का खिताब मिला है। वहीं धीरज धूपर और सुधांशु पांडे को सीरियल अनुपमा और कुंडली भाग्य के लिए मशहूर अभिनेता का पुरस्कार मिला है।

इस साल छोटे पर्दे के सबसे मशहूर फिक्शन शो का खिताब इश्क में मरजावां 2 ने हासिल किया है, जबकि नॉन फिक्शन द कपिल शर्मा शो बना है। वहीं बात करें वेब शोज की तो इस साल आईटीए अवॉर्ड्स में बेस्ट वेब फिल्म का पुरस्कार कियारा आडवाणी की फिल्म गिल्टी को मिला है। जबकि शानदार वेब साीरीज में जामताड़ा: सबका नंबर आयेगा, पाताल लोक, आश्रम, क्रिमनल जस्टिस, स्लैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी, असुर, फितरत है। ऐसे में हम आपको इस साल के आईटीए अवॉर्ड्स विजेताओं से रूबरू करवाते हैं।

लोकप्रिय अभिनेत्री - सुरभि चांदना (नागिन 5)

लोकप्रिय अभिनेता - धीरज धूपर (कुंडली भाग्य) और सुधांशु पांडे (अनुपमा)

पॉपुलर शो (फिक्शन) - इश्क में मरजावां 2

पॉपुलर शो (नॉन - फिक्शन) - द कपिल शर्मा शो

लोकप्रिय सहायक अभिनेता - कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा (द कपिल शर्मा शो)

लोकप्रिय सहायक अभिनेत्री - मुनमुन दत्ता

लोकप्रिय पौराणिक शो - विघ्नहर्ता गणेश

पॉपुलर होस्ट ऑन इंडियन टेलीविजन - मनीष पॉल

हॉल ऑफ फेम - संजीव कपूर, और एकता कपूर

माइलस्टोन अवार्ड - बालिका वधू, दीया और बाती हम, जस्सी जायसी कोई नहीं, क्राइम पेट्रोल, कसौटी जिंदगी की, कॉमेडी सर्कस, साराभाई वर्सेस साराभाई और खिचड़ी।

लैंडमार्क अवॉर्ड्स - तारक मेहता का उल्टा चश्मा, इंडियन आइडल, राधाकृष्ण, भाबीजी घर पर हैं, ये रिश्ता क्या कहलाता है, सा रे गा मा पा, कुंडली भाग्य और नागिन।

डिजिटल अवॉर्ड्स

लोकप्रिय अभिनेता वेब - प्रतीक गांधी (स्कैम: 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी)

लोकप्रिय नवोदित अभिनेत्री- आकांशा रंजन (गिल्टी)

लोकप्रिय ओटीटी फिल्म - गिल्टी

लोकप्रिय सोशल मीडिया सितारे - सुमेर पसरीचा

आईटीए व्यूअर्स चॉइस सोशल मीडिया - चिंकी मिंकी

लोकप्रिय डिजिटल इन्फ्लुएंसर - आशीष चंचलानी

लैंडमार्क अवॉर्ड्स - जामताड़ा: सबका नंबर आयेगा, पाताल लोक, आश्रम, क्रिमनल जस्टिस, स्लैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी, असुर, फितरत। 

chat bot
आपका साथी