Lockdown में हिमांशी खुराना ने घर में ही कर डाला फैशन शो, दिखीं हॉट एंड ग्लैमरस

Himanshi Khurrana Quarantine Fashion Show लॉकडाउन के दौरान हिमांशी ने अपने घर मे ही फैशन शो कर लिया। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर इस फैशन शो का वीडियो भी शेयर किया है।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 12:52 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 01:37 PM (IST)
Lockdown में हिमांशी खुराना ने घर में ही कर डाला फैशन शो, दिखीं हॉट एंड ग्लैमरस
Lockdown में हिमांशी खुराना ने घर में ही कर डाला फैशन शो, दिखीं हॉट एंड ग्लैमरस

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की वजह से देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान सेलेब्स अलग-अलग काम करते नज़र आ रहे हैं। कोई अपना लुक चेंज कर रहा है, तो कोई फिटनेस पर और ज्यादा ध्यान दे रहा है। स्टार्स भले ही घर से बाहर नहीं निकल रहे, लेकिन घर में रहकर ही वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं। इसी बीच पंजाबी सिंगर और बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना ने तो घर पर वो कर दिया जो अब तक किसी स्टार ने नहीं किया।

लॉकडाउन के दौरान हिमांशी ने अपने घर ही फैशन शो कर लिया। सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फैशन शो का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने घर के हॉल में कैट वॉक करती दिख रही हैं। इतना ही नहीं वीडियो में हिमांशी कई तरह की अलग-अलग ड्रेसेज में भी नज़र आ रही हैं। इस फैशन के लिए हिमांशी ने ट्रेडिशनल लुक से लेकर वेस्टर्न लुक तक सब ट्राई किया है। वीडियो शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा- मेरे और मेरी टीम के साथ क्वारंटीन फैशन शो 2020। हिमांशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर फाफी पंसद किया जा रहा है।

 

View this post on Instagram

@nidhe_k Alice from @aliwarofficial @kunwararorax and my brother @apramdeep

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on May 19, 2020 at 8:10am PDT

आपको बता दें कि हिमांशी खुराना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके अलावा वो आसिम रियाज़ संग अपनी लव स्टोरी की वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं। आसिम और हिमांशी की मुलाकात बिग बॉस 13 के घर में ही हुई थी और वहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। बीच में ये खबर आई थी कि हमांशी और आसिम अलग हो रहे हैं, लेकिन फिर आसिम ने ट्वीट कर इन सारी खबरों पर विराम लगा दिया है।

chat bot
आपका साथी