कसम में फिर होगा लीप , मलिका का किरदार होगा खत्म

बताया जा रहा है कि लीप के साथ ही शो में मलिका का किरदार निभा रही स्मृति खन्ना भी शो से बाहर हो जाएंगी। स्मृति के मुताबिक शो में बहुत कुछ करने को नहीं बचा था इसलिए मेकर के साथ सहमति के आधार पर वो बाहर हो रही हैं।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Wed, 31 May 2017 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 31 May 2017 05:33 PM (IST)
कसम में फिर होगा लीप , मलिका का किरदार होगा खत्म
कसम में फिर होगा लीप , मलिका का किरदार होगा खत्म

मुंबई। कलर्स टीवी के शो कसम तेरे प्यार की में एक बार फिर से लीप आने वाला है। ख़बर है कि ये लीप पांच साल का होगा जिसके चलते मलिका का किरदार खत्म होगा।

कृतिका सेंगर और शरद मल्होत्रा स्टारर इस शो में पिछले मार्च में भी 20 दिनों का लीप आया था। और अब पांच साल के लिए कहानी को आगे बढ़ाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभी चल रही कहानी को पूरी तरह से बदलने के लिए ऐसा किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक नई कहानी के बदलाव के साथ दो बच्चों के एंट्री होगी , जिनके माता पिता का पता नहीं होता। और फिर उनका कनेक्शन ऋषि और तनुजा से जोड़ा जाता है। वो क्या होगा ये आपको आगे की कहानी से पता चलेगा।

यह भी पढ़ें:Top 10 में वापस आये कपिल शर्मा , सलमान की वजह से मिली ये बड़ी राहत 

 

बताया जा रहा है कि लीप के साथ ही शो में मलिका का किरदार निभा रही स्मृति खन्ना भी शो से बाहर हो जाएंगी। स्मृति के मुताबिक शो में बहुत कुछ करने को नहीं बचा था इसलिए मेकर के साथ सहमति के आधार पर वो बाहर हो रही हैं।

chat bot
आपका साथी