Bigg Boss 10: घर में शुरू हुई फ़ाइनल में पहुंचने की आख़िरी जंग

टीम मनु का पूरा फोकस इस बात पर रहेगा कि वे इसे सरवाइव कर पाएं और इसमें जो भी जीतेगा वो कामयाबी हासिल करेगा और नॉमिनेशन से बच जाएगा।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Publish:Thu, 19 Jan 2017 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jan 2017 05:15 PM (IST)
Bigg Boss 10: घर में शुरू हुई फ़ाइनल में पहुंचने की आख़िरी जंग
Bigg Boss 10: घर में शुरू हुई फ़ाइनल में पहुंचने की आख़िरी जंग

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बिग बॉस 10 का सफ़र जैसे-जैसे अपनी मंज़िल की तरफ बढ़ रहा है, घर वालों के बीच कांप्टीशन भी तेज हो रहा है। अब वक़्त आ गया है लास्ट नॉमिनेशन का और इस रेस में कोई हारना नहीं चाहता।

बिग बॉस ने एक नया टास्क इंट्रोडयूस किया है, जिसमें दो टीमें बना दी गयी हैं। टीम मनु में मनवीर, लोपा और ख़ुद मनु होंगे, जबकि टीम रोहन में मोना, बानी और रोहन हैं। टीम मनु को एक बंजी कॉर्ड से बांध दिया गया है और उन्हें एक रेड सर्कल में खड़े रहने को कहा गया है। टीम मनु को बंजी कॉर्ड को खींचते हुए आगे बढ़ना है और कुछ दूर प्लेटफॉर्म पर रखे एक सॉलिड सर्क्यूलर बॉडी को पकड़कर खड़े रहना है। टीम मनु की कोशिश ये होगी कि वे इस बॉडी को पकड़कर खड़े रहें, जबकि टीम रोहन उन्हें इस बॉडी को छोड़ने के लिए मजबूर करेंगे। इसके लिए टीम रोहन को विरोधी टीम के सदस्यों को डिस्टर्ब करना है। उन पर पानी, लकड़ी का बुरादा और तेल डालकर उनकी पकड़ को कमज़ोर करना है। इस टास्क के दौरान दोनों टीमों के बीच तीखी झड़प भी होगी।

इसे भी पढ़ें- दुल्हन मोनालिसा को बिग बॉस के घर में छोड़ विदा हुए विक्रांत

टीम मनु का पूरा फोकस इस बात पर रहेगा कि वे इसे सरवाइव कर पाएं और इसमें जो भी जीतेगा वो कामयाबी हासिल करेगा और नॉमिनेशन से बच जाएगा। अगर टीम रोहन उन्हें हटाने में कामयाब रही तो वो विनर बन जाएंगे और नॉमिनेशन से बच जाएंगे। देखते हैं कि कौन सी टीम इससे जीतने में कामयाब होती है।

chat bot
आपका साथी