Bigg Boss 15: जय भानुशाली को लेकर बोलीं निक्की तंबोली- 'कौन है जय', प्रतीक सहजपाल पर भी कही ये बात

अभिनेता सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 15 इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इस शो को शुरू हुए अभी कुल एक हफ्ते हुआ है लेकिन शो के सभी कंटेस्टेंट्स अपने खेल और रणनीति की वजह काफी चर्चा में हैं।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 11:42 AM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 11:42 AM (IST)
Bigg Boss 15: जय भानुशाली को लेकर बोलीं निक्की तंबोली- 'कौन है जय', प्रतीक सहजपाल पर भी कही ये बात
जय भानुशाली, प्रतीक सहजपाल और निक्की तंबोली, तस्वीर, Instagram: colorstv/ijaybhanushali

नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 15 इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इस शो को शुरू हुए अभी कुल एक हफ्ते हुआ है, लेकिन शो के सभी कंटेस्टेंट्स अपने खेल और रणनीति की वजह काफी चर्चा में हैं। इन सबके बीच बिग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट्स अभिनेत्री निक्की तंबोली ने बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स जय भानुशाली को लेकर ऐसी बात बोल दी जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार एपिसोड से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो सामने आया है। इस वीडियो प्रोमो में बिग बॉस 15 के सेट पर चार एक्स कंटेस्टेंट्स निक्की तंबोली, नेहा भसीन, करण पटेल और अर्जुन बिजलानी बतौर मेहमान पहुंचे। शो में पहुंचकर इन सभी सितारों ने बिग बॉस 15 के सभी कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी राय दी। नेहा भसीन और निक्की तंबोली ने खुलकर प्रतीक सहजपाल का सपोर्ट किया।

वहीं करण पटेल और अर्जुन बिजलानी ने जय भानुशाली का सपोर्ट किया है। वीडियो प्रोमो में नेहा भसीन कहती हैं कि प्रतीक अकेला लग रहा है। इस पर करण पटेल कहते हैं कि वह तो वैसे भी अकेला खेलना चाहते हैं। इस पर निक्की तंबोली कहती हैं कि प्रतीक ही तो शो चला रहा है, जय (भानुशाली) कौन है। इस पर करण पटेल करते हैं कि जल्द मालूम पड़ेगा कि जय कौन है।

वहीं अर्जुन बिजलानी कहते हैं कि प्रतीक सहजपाल हमेशा लोगों परेशान करते हैं। इस पर निक्की तंबोली कहती हैं कि वह उसका गेम है। उनके इस जवाब में अर्जुन बिजलानी कहते हैं कि तो गेम में फिर गाली सुन ले। वहीं सलमान खान प्रतीक को लेकर कहते हैं कि प्रतीक शो में ऐसे कंटेस्टेंट्स जो हमेशा गुस्से में रहते हैं। इस पर निक्की तंबोली कहती हैं कि मैं इससे सहमत नहीं हूं।

बिग बॉस 15 से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। शो के दर्शक और सलमान खान के फैंस वीडियो प्रोमो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस 12 पिछले हफ्ते 2 अक्टूबर को शुरू हुआ है। सलमान खान के अपने शानदार परफॉर्मेंस के साथ इस शो का आगाज किया।  

chat bot
आपका साथी