Bigg Boss 15: ऑनलाइन कैसे और कहां देख सकते हैं आप बिग बॉस का फिनाले, जानिए पूरी डिटेल्स

Bigg Boss 15 खत्म होने में बस अब कुछ ही समय बचा है जिसके बाद फैन्स को उनका इस सीजन का पसंदीदा विजेता मिल जाएगा। बिग बॉस 15 के चाहने वाले फिनाले के लिए काफी उत्साहित हैं। शो को आप ऑनलाइन कैसे और कहां देख सकते हैं जानिए पूरी डिटेल्स।

By Tanya AroraEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 04:10 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 12:01 PM (IST)
Bigg Boss 15: ऑनलाइन कैसे और कहां देख सकते हैं आप बिग बॉस का फिनाले, जानिए पूरी डिटेल्स
bigg boss 15 grand finale final date and which online platform. Photo Credit- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत में रिएलिटी शोज देखने वालों की संख्या काफी है। लोग बड़ी मात्रा में यहां पर रिएलिटी शोज देखना पसंद करते हैं। बिग बॉस की हर सीजन के साथ पॉपुलैरिटी बढ़ी है। बिग बॉस के अब तक 15 सीजन आ चुके हैं और हर नए सीजन के साथ ऑडियंस का उत्साह भी शो के लिए दुगुना हुआ। बिग बॉस के 14 सफल सीजन के बाद बिग बॉस का 15वां सीजन अपने आखिरी हफ्ते में पहुंच चुका है और अब कुछ ही दिन में दर्शकों को उनका इस सीजन का विजेता मिल जाएगा। इस शो को टीवी के अलावा आप और कौन से प्लेटफार्म पर कितने बजे देख सकते हैं इसकी पूरी डिटेल्स हम आपको इस आर्टिकल में देंगे।

वूट पर देख सकते हैं आप बिग बॉस का फिनाले

अधिकतर लोग बिग बॉस टीवी पर देखते हैं। लेकिन अगर आप बिग बॉस के बड़े फैन और रेगुलर दर्शक हैं। अगर किसी काम में व्यस्त हैं तो आप बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले टीवी के साथ साथ कलर्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर भी देख सकते हैं। आप वूट पर जाकर बिग बॉस के किसी भी एपिसोड को किसी भी समय पर देख सकते हैं। वूट को आप अपने लैपटॉप और फोन पर भी आसानी से डाउनलोड करके अपना पसंदीदा शो देख सकते हैं।

दो दिन होगा ग्रैंड फिनाले

पहली बार बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले लगातार 2 दिन तक होगा। यानी की वीकेंड के वार में 29 और 30 जनवरी को इस विवादित रिएलिटी शो का फिनाले चलेगा। जिसमें से बारी-बारी कंटेस्टेंट निकलेंगे और कोई तीन ही सदस्य घर के अंदर रहेंगे। कलर्स ने कुछ दिन पहले ही इस शो का एक प्रोमो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें शो के होस्ट सलमान खान ने बताया कि फिनाले 2 दिन चलेगा और साथ ही 8 बजे आएगा। यानी की अब ऑडियंस समय से पहले अपना पसंदीदा शो देख पाएंगे।

जीतने वाले कंटेस्टेंट को मिलेगी इतनी प्राइज मनी

बिग बॉस के इस सीजन में जीतने वाले कंटेस्टेंट्स को कितनी प्राइज मनी मिलेगी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस 15 जीतने वाले कंटेस्टेंट को ट्रॉफी के साथ-साथ एक अच्छी खासी रकम प्राइज मनी के रूप में मिलेगी। बता दें कि शुरुआत में जब घर जंगल और रॉयल हाउस दो हिस्सों में बंटा था तो उस दौरान घर के अंदर जाने के लिए बिग बॉस ने घरवालों से उनकी प्राइज मनी लेकर 0 कर दी थी, लेकिन बिग बॉस ने वाइल्ड कार्ड एंट्री और मेजबान सलमान खान के द्वारा अपनी प्राइज मनी को वापस हासिल करने का एक और मौका दिया।

घर में बचे हैं इतने सदस्य

बिग बॉस के घर में अब सिर्फ 6 सदस्य बचे हैं, जिन्होंने फिनाले में अपनी जगह बनाई है। इन छह कंटेस्टेंट में तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और रश्मि देसाई का नाम शामिल हैं। अब 30 तारीख में कौन बनेगा विजेता इसका फैसला दर्शकों के वोट्स पर निर्भर करता है। हाल ही में फाइनलिस्ट राखी सावंत दर्शकों से मिले कम वोट्स की वजह से घर से बेघर हो गईं।

chat bot
आपका साथी