BB14 Salman Khan Weekend Ka Vaar Details: इस तरह होगी सलमान खान के 'वीकेंड का वार' एपिसोड की शूटिंग, पढ़ें पूरी खबर

Bigg Boss 14 Salman Khan Weekend Ka Vaar Details रोज की लड़ाई झगड़े मनोरंजन मस्ती और पूरे सप्ताह के दौरान अपने अच्छे और गलत कामों के लिए बिग बॉस प्रेमी होस्ट सलमान खान की प्रशंसा और डांट देखने के लिए वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 04:32 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 05:03 PM (IST)
BB14 Salman Khan Weekend Ka Vaar Details: इस तरह होगी सलमान खान के 'वीकेंड का वार' एपिसोड की शूटिंग, पढ़ें पूरी खबर
सलमान खान पहले वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग करने वाले हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl अगर आप बिग बॉस 14 के सलमान खान के पहले वीकेंड का वार एपिसोड की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हैl बिग बॉस 14 की शुरुआत धमाकेदार हुई हैl 3 अक्टूबर के बाद अब प्रतियोगी धीरे-धीरे सुर्खियों में आ रहे हैं। 11 नए प्रतियोगियों में हमने निक्की तंबोली, पवित्रा पूनिया, शहजाद देओल, और रुबीना दिलैक को आगे बढ़ते हुए देखा हैं।अब जब बिग बॉस 14 का पहला हफ्ता खत्म होने वाला हैl 

फैंस पहले वीकेंड का वार एपिसोड का इंतजार कर रहे है। रोज की लड़ाई झगड़े, मनोरंजन, मस्ती और पूरे सप्ताह के दौरान अपने अच्छे और गलत कामों के लिए बिग बॉस प्रेमी होस्ट सलमान खान की प्रशंसा और डांट देखने के लिए वीकेंड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड के लिए शूट करने वाले हैl वह शुक्रवार को मुंबई के गोरेगांव में स्थित फिल्मसिटी में शूट करेंगे। पहले खबर आई थी कि सलमान अपने फार्महाउस में इसकी शूटिंग करने वाले हैl

#EXCLUSIVE #WeekendKaVaar shoot is sheduled for Tomorrow. #SalmanKhan will shoot on the sets of #BIGGBOSS14 In Filmcity. As said earlier Audience will not be allowed on The sets

— The Khabri (@TheRealKhabri) October 8, 2020

सलमान प्रतियोगियों से मिलने के लिए मंच का सहारा लेंगे। एक ट्वीट के अनुसार वीकेंड का वार शूट आज निर्धारित है और प्रीमियर की तरह कोविड-19 के चलते इसमें भी दर्शकों की उपस्थिति नहीं होगी। ट्वीट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सलमान खान बिग बॉस 14 के सेट पर शूटिंग करेंगे। इस बीच बिग बॉस 14 के आगामी एपिसोड में प्रतियोगियों को निक्की तंबोली के मेकअप किट को नष्ट करते हुए देख सकते देखा जा सकता है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या निक्की हार मानेंगी और गेम जीतेंगी या नहीं। 

 

View this post on Instagram

TBC Freshers ko chheenni hai @ashukla09 aur @nikki_tamboli ki immunity! Yeh bulldozer le jayega kisko immunity ki taraf? Dekhiye aaj raat 10:30 baje. Catch it before TV on @vootselect. @beingsalmankhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14 #BiggBoss

A post shared by Colors TV (@colorstv) on Oct 9, 2020 at 2:00am PDT

बिग बॉस 14 में इम्युनिटी के लिए लड़ाई जारी हैl खेल शुरू हो गया हैl एक टास्क में हम निक्की तम्बोली, जैस्मीन भसीन, और पवित्रा पुनिया को ग्लास से भरी ट्रे ले जाते हुए देख सकते है। सिद्धार्थ ने निक्की को इस टास्क का विजेता घोषित किया है। सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता थेl 

chat bot
आपका साथी